Lucknow: लखनऊ की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को निभाते हुए. इस वर्ष भी अपनी अनूठी पहल को जारी रखते हुए पांचवें और अंतिम बड़ा मंगल के पावन अवसर पर 91.1 किलोग्राम का विशाल लड्डू भगवान हनुमान को अर्पित किया। इस वर्ष यह भोग प्राचीन श्री लेटे हुए हनुमान जी मंदिर, निकट लक्ष्मण टीला, चौक में चढ़ाया गया।इस आकर्षक और विशाल लड्डू को “Chhappan Bhog” और उनके कुशल कारीगरों द्वारा विशेष रूप से तैयार किया गया था, जो श्रद्धा और शुद्धता का प्रतीक बना।
91.1 किग्रा विशाल लड्डू बना आकर्षण का केंद्र

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के रूप में श्री धर्मवीर प्रजापति — माननीय मंत्री, औद्योगिक विकास विभाग तथा श्री संजीव कुमार गोंड — राज्य मंत्री, समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश, मंदिर में उपस्थित हुए।श्री धर्मवीर प्रजापति ने अपने कर-कमलों से भगवान हनुमान को यह भोग समर्पित किया. राजधानी लखनऊ में इस आस्था-पूर्ण पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।मंदिर के मुख्य सेवादास डॉ. विवेक तांगड़ी जी ने पूरी आयोजनकर्ता टीम की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।
भव्य भंडारे का आयोजन
इस भक्ति से ओतप्रोत आयोजन में संपूर्ण टीम के साथ-साथ शहर भर से आए सैकड़ों श्रद्धालु और श्रोता भी शामिल हुए और इस यादगार पल को साझा किया। हर वर्ष लखनऊवासियों की आस्था और परंपरा को सहेजने के उद्देश्य से यह आयोजन होता आ रहा है, और यह वर्ष भी उसी भावना और उत्साह का प्रतीक रहा।
लखनऊ में संपन्न हुए 650 से ज्यादा भंडारे

लखनऊ में पांचवें बड़े मंगल पर आस्था और सेवा का उत्साह चरम पर दिखाई दिया।यह इस वर्ष का आखिरी बड़ा मंगल है। शहर में आखिरी मंगलवार को करीब 650 से ज्यादा भंडारे संपन्न हुए हैं।शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भंडारों का आयोजन किया गया है।इनमें श्रद्धालुओं को खीर,आलू पूड़ी,आइसक्रीम और शरबत आदि का वितरित किया गया।आखिरी मंगलवार के दिन हनुमान मंदिरों में भी भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ी है।हनुमान मंदिरों और भंडारों के आस पास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सफाई कर्मियों की भी डयूटी लगाई गई है।
Read More:Mohan Bhagwat का Kanpur दौरा पूरा,हिंदू समाज को एकजुटता और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश