Bada Mangal 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार अभी ज्येष्ठ माह चल रहा है और इस माह पड़ने वाला मंगलवार बेहद ही खास होता है जो कि हनुमान पूजा अर्चना को समर्पित है। ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस दिन भक्त भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं।
बड़ा मंगल को कई जगहों पर बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। इस दिन हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ भी देखने को मिलती है। इस साल का तीसरा बड़ा मंगल आज यानी 27 मई को मनाया जा रहा है। ऐसे में हम आपको हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय बता रहे हैं।

Read more: Nirjala Ekadashi 2025: आने वाली है निर्जला एकादशी… जानें दिन तारीख और पूजा विधि
बड़ा मंगल पूजा मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार साल के तीसरे बड़े मंगल पर ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 3 मिनट से 4 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। वहीं विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 36 मिनट से 3 बजकर 31 मिनट तक रहेगा। गोधूलि मुहूर्त शाम 7 बजकर 11 मिनट से 7 बजकर 31 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा निशिता मुहूर्त रात 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगा।
बड़ा मंगल पर कैसे करें हनुमान जी को प्रसन्न
आपको बता दें कि तीसरे बड़े मंगल पर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए गुड़ का दान करें। मान्यता है कि इससे हनुमान जी की खास कृपा बनी रहती है। इसके अलावा बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए इस दिन किसी मंदिर या फिर किसी गरीब व्यक्ति को गुड़ का दान जरूर करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से रिश्तों में प्रेम और मधुरता बनी रहती है और सुख समृद्धि आती है।
ज्येष्ठ बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए चमेली के तेल से दीपक जलाएं और उन्हें लाल मसूर की दाल अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से प्रॉपर्टी और मकान या आपका घर जल्दी ही बनेगा। साथ ही आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाएगी। इसके अलावा इस उपाय को करने से मंगल ग्रह भी मजबूत होता है।

Read more: Aaj Ka Panchang 2025: मंगलवार को कर रहे हैं कोई शुभ काम? तो यहां देखें आज का पंचांग
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है।प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।
