Bada Mangal 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार अभी ज्येष्ठ का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। जो कि हनुमान पूजा का सबसे उत्तम दिन है। इस दिन भक्त भगवान हनुमान की विधि विधान से पूजा करते हैं और दिनभर उपवास आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा बरसती है।
Read more: Sawan 2025: कब से शुरू होगा सावन का महीना? जानें पहला सोमवार कब
इस बार ज्येष्ठ माह में कुल पांच बड़ा मंगल पड़े हैं, साल का आखिरी बड़ा मंगल आज यानी 10 जून को मनाया जा रहा है बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भक्त हनुमान मंदिरों में जाकर भगवान की विधिवत पूजा व दर्शन करते हैं।
इसके अलावा आज के दिन दान पुण्य के कार्य भी किए जाते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से हनुमान जी की असीम कृपा बरसती है। अगर आप भी महाबली हनुमान की कृपा पाना चाहते हैं तो इस दिन पूजा पाठ के समय भगवान हनुमान को उनकी प्रिय चीजों का भोग जरूर लगाएं, तो हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं।

हनुमान जी को लगाएं इन चीजों का भोग
लड्डूओं का भोग
बड़ा मंगल के पावन दिन पर हनुमान जी की विधि विधान से पूजा करें साथ ही बजरंगबली को बूंदी के लड्डूओं का भोग लगाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से हनुमान कृपा बरसती है और दुख परेशानियां दूर हो जाती हैं।
गुड़ और चना
हनुमान जी को गुड़ चना बेहद प्रिय है। ऐसे में प्रभु की कृपा पाने के लिए आज के दिन उन्हें गुड़ चने का भोग लगाएं। ऐसा करने से अच्छी सेहत का आशीर्वाद मिलता है।
केला और हलवा
आज के दिन हनुमान जी को केले, हलवा और गुड़ का भी भोग चढ़ाया जा सकता है। मान्यता है कि ऐसा करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं, और कष्टों का निवारण होता है।
लौंग और इलायची
बड़ा मंगल के दिन हनुमान कृपा पाने के लिए उन्हें लौंग और इलायची का भोग जरूर लगाएं। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
पान का बीड़ा
दुख परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आज के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा और लाल चोला भी अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और संकट दूर हो जाते हैं।

Read more: Vat Purnima 2025: कल है वट पूर्णिमा? जानें पूजा का बेस्ट मुहूर्त और सरल विधि