Bada Mangal 2025: पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ का महीना हनुमान पूजा के लिए अहम माना जाता है। इस महीने पड़ने वाले मंगलवार को बड़े मंगल के नाम से जाना जाता है जो कि भगवान हनुमान को समर्पित है। ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। जो कि हनुमान पूजा को समर्पित दिन है।
Read more: Sawan 2025: कब से शुरू होगा सावन का महीना? जानें पहला सोमवार कब
इस दिन भक्त हनुमान जी की विधि विधान से पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से प्रभु की असीम कृपा बरसती है और कष्टों का निवारण हो जाता है। इस बार ज्येष्ठ माह में कुल 5 बड़ा मंगल पड़े हैं जिनमें साल का आखिरी बड़ा मंगल कल यानी 10 जून को पड़ रहा है। इस दिन पूजा पाठ और दान पुण्य करने से हनुमान कृपा बरसती है और दुख परेशानियां दूर हो जाती हैं।

साल का आखिरी बड़ा मंगल
आपको बता दें कि कल यानी 10 जून को ज्येष्ठ की पूर्णिमा तिथि रहेगी। यही ज्येष्ठ माह की अंतिम तिथि भी है। इसी दिन ज्येष्ठ का आखिरी बड़ा मंगल पड़ रहजा है। बड़ा मंगल के दिन पूर्णिमा होने से इसका महत्व और बढ़ गया है। क्योंकि इस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।
कैसे करें हनुमान पूजा?
बड़ा मंगल के शुभ दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण करें। घर के किसी आस पास के हनुमान मंदिर या फिर घर में ही हनुमान जी की विधिवत पूजा करें। पूजा स्थल में एक चौकी पर हनुमान प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद हनुमान जी को रोली चंदन का तिलक लगाएं और घी का दीपक भी भगवान के समक्ष जलाएं।
हनुमान चालीसा का पाठ
इसके बाद प्रभु को लाल वस्त्र अर्पित कर उनकी विधि विधान से पूजा करें साथ ही भोग भी लगाएं। इस दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण का पाठ कर भगवान की आरती करें। इसके बाद हनुमान जी से पूजा में होने वाली भूल चूक के लिए क्षमा जरूर मांग लें और अपनी मनोकामना कहें। इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन, धन, वस्त्र आदि का दान करें। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और कष्टों का निवारण हो जाता है।

Read more: Sankashti Chaturthi 2025: संकष्टी चतुर्थी पर करें इन चीजों का दान, घर में बनी रहेगी सुख समृद्धि