Bada Mangal 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार कल यानी 20 मई को साल का दूसरा बड़ा मंगल है जो कि हनुमान साधना आराधना को समर्पित है। इस दिन भक्त भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं इसके अलावा बड़ा मंगल के दिन हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।
बड़ा मंगल के दिन दान पुण्य के कार्यों को करने से जीवन की समस्याओं का निवारण हो जाता है और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है। लेकिन इसी के साथ ही अगर बड़ा मंगल पर कुछ उपायों को किया जाए तो कर्ज से राहत मिलती है और धन संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं, तो हम आपको बड़ा मंगल पर किए जाने वाले उपाय बता रहे हैं।

Read more: Bada Mangal 2025: घर की इन जगहों पर जलाएं दीपक, बजरंगबली दूर करेंगे हर संकट
बड़ा मंगल के अचूक उपाय
कर्ज मुक्ति
अगर आप कर्ज की समस्या से जूझ रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करें। इस दौरान एक नारियल में चमेली का तेल लगाएं और लाल सिंदूर से स्वास्तिक बनाकर हनुमान जी को अर्पित करें साथ ही कर्ज मुक्ति के लिए प्रभु से प्रार्थना करें आपको शीघ्र लाभ मिलेगा।
हनुमान कृपा
बड़ा मंगल के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद हनुमान जी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और आरती कर हनुमान चालीसा का पाठ करें। माना जाता है कि ऐसा करने से हनुमान कृपा बरसती है और जीवन में सुख शांति व समृद्धि बनी रहती है।
मंत्र जाप
आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए बड़ा मंगल पर पूजा पाठ के दौरान हनुमान जी के ‘ॐ हं हनुमते नमः’ मंत्र का विधिवत जाप करें। साथ ही हनुमान जी को फल और मिठाई का भोग लगाएं। माना जाता है कि इस उपाय को करने से धन लाभ की प्राप्ति होती है।

बजरंगबाण पाठ
बड़ा मंगल के दिन हनुमान मंदिर में जाकर प्रभु की विधिवत पूजा करें इसके बाद बजरंग बाण का भक्ति भाव से पाठ करें माना जाता है कि इस उपाय को करने से कष्टों का निवारण हो जाता है और सुख समृद्धि बढ़ती है।
Read more: Apara Ekadashi 2025: 23 या 24 मई कब है अपरा एकादशी? नोट करें दिन तारीख और मुहूर्त
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है।प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।