Babita Phogat Statement Vinesh Phogat Rajyasabha: पेरिस ओलंपिक्स 2024 (Paris Olympics 2024) से डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) जहां एक ओर गहरे दुख में हैं, वहीं उनकी बहन बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हाल ही में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट को राज्यसभा की सीट देने की मांग की थी, जिसके बाद बबीता ने कांग्रेस पर राजनीतिक अवसरवाद का आरोप लगाया है.
बबीता फोगाट ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि कांग्रेस पार्टी संवेदनशील मुद्दों में भी राजनीति करने से बाज नहीं आती. उन्होंने कहा कि जब पूरा देश विनेश के पेरिस ओलंपिक्स से डिसक्वालीफाई होने की दुखद खबर से उबरने की कोशिश कर रहा है, तब दीपेन्द्र सिंह हुड्डा और उनके पिता ने इस मौके पर राजनीति शुरू कर दी है. बबीता ने कांग्रेस पार्टी को ‘चैंपियनों की चैंपियन’ कहकर तंज कसा और कहा कि पार्टी को खिलाड़ियों के दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने इसे शर्मनाक और चिंताजनक बताया.
विनेश की हार पर बबीता की संवेदना
बबीता फोगाट (Babita Phogat) पहले भी अपनी बहन विनेश (Vinesh Phogat) के ओलंपिक्स से बाहर होने पर दुख जता चुकी हैं. उन्होंने कहा कि विनेश का डिसक्वालीफिकेशन ना सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे भारत के लिए एक बेहद दुखद खबर है. बबीता ने इसे विनेश की ‘खराब किस्मत’ करार दिया, क्योंकि किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि कुछ ऐसा हो सकता है.
Read More: Mahoba: 11 हजार 831 बच्चे DBT के लाभ से वंचित,धीमी प्रगति पर 72 प्रधानाध्यापकों का रोका वेतन
बबीता का कुश्ती में योगदान
बबीता फोगाट (Babita Phogat) खुद 2012 कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल विजेता रही हैं और तीन बार राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल जीत चुकी हैं. एक अनुभवी पहलवान और विनेश (Vinesh Phogat) की बहन होने के नाते, बबीता भली-भांति समझती हैं कि पदक से चूक जाने पर कैसा महसूस होता है. यही वजह है कि विनेश की हार पर उनकी प्रतिक्रिया न केवल भावुक थी, बल्कि उन्होंने इस मुद्दे पर राजनीति करने की कड़ी निंदा भी की.
इस मामले में राजनीति शुरू
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के ओलंपिक्स से बाहर होने की खबर ने जहां पूरे देश को झकझोर दिया, वहीं इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को खिलाड़ियों के दर्द का कोई ख्याल नहीं है और वह केवल राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है. बबीता का यह बयान इस बात को उजागर करता है कि खेलों में राजनीति का दखल कितना संवेदनशील हो सकता है और इससे खिलाड़ियों की मनोस्थिति पर क्या प्रभाव पड़ता है.