Shan Masood-Babar Azam Opening Partnership:पाकिस्तानी क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है, जब बाबर आजम और शान मसूद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के लिए एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसे क्रिकेट जगत लंबे समय तक याद रखेगा। खासतौर पर यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के लिए बहुत ही ऐतिहासिक है, क्योंकि इस जोड़ी ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में 200 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी की।
Read more :Jasprit Bumrah ने सिडनी टेस्ट हार के बाद भारतीय टीम का किया बचाव, इंजरी पर भी की बात
पाकिस्तान की दूसरी पारी में शानदार वापसी

साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 615 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान की टीम केवल 194 रन बनाकर सिमट गई और फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर हो गई। पहले दिन के खेल के बाद पाकिस्तान की टीम संकट में थी, लेकिन दूसरी पारी में शान मसूद और बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को संकट से उबार लिया।
205 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी
बाबर आजम और शान मसूद ने दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए 205 रनों की साझेदारी की, जो पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुई। यह साझेदारी पाकिस्तान के लिए साउथ अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बनी है। इससे पहले पाकिस्तान के लिए साउथ अफ्रीका में सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारी 1998 में आमिर सोहेल और सईद अनवर की थी, जिन्होंने 101 रनों की साझेदारी की थी।

इस ऐतिहासिक साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान की टीम संकट से उबरने में सफल रही। फिलहाल, पाकिस्तान ने एक विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं, और वह साउथ अफ्रीका से अब 208 रन पीछे है।
Read more :yuzvendra chahal का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, तलाक की अटकलों के बीच सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
फॉलोऑन में पाकिस्तान की सबसे बड़ी साझेदारी
यह साझेदारी सिर्फ ओपनिंग में ही नहीं, बल्कि फॉलोऑन में भी एक रिकॉर्ड बन गई है। फॉलोऑन खेलते हुए पाकिस्तान के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 1958 में हनीफ मोहम्मद और सईद अनवर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फॉलोऑन खेलते हुए 154 रनों की साझेदारी की थी। अब इस रिकॉर्ड को बाबर और शान की जोड़ी ने 205 रनों की साझेदारी करके तोड़ दिया है।
पाकिस्तान के लिए साउथ अफ्रीका में बड़ी ओपनिंग साझेदारियां

- बाबर आजम और शान मसूद – 205 रन (2025)
- आमिर सोहेल और सईद अनवर – 101 रन (1998)
- सलीम इलाही और तौफीक उमर – 77 रन
- इमाम उल हक और शान मसूद – 67 रन
- फॉलोऑन में पाकिस्तान की सबसे बड़ी साझेदारी
- बाबर आजम और शान मसूद – 205 रन (2025, साउथ अफ्रीका के खिलाफ)
- हनीफ मोहम्मद और सईद अनवर – 154 रन (1958, वेस्टइंडीज के खिलाफ)
- हनीफ मोहम्मद और इम्तियाज अहमद – 152 रन (1958, वेस्टइंडीज के खिलाफ)
- सईद अनवर और सलीम मलिक – 148 रन (1994, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)