Baba Siddiqui Murder में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा कनेक्शन…

Mona Jha
By Mona Jha
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में तीसरी गिरफ्तारी
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में तीसरी गिरफ्तारी

Baba Siddiqui Murder: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया है। प्रवीण लोनकर 28 वर्षीय है और शुभम लोनकर का भाई है, जिसने फेसबुक पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। शुभम लोनकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हत्या को स्वीकार करते हुए एक पोस्ट डाला था, जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को इस मर्डर केस की साजिश के पीछे की पूरी योजना का खुलासा हुआ है। प्रवीण और शुभम दोनों ने मिलकर धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम को इस साजिश में शामिल किया था। धर्मराज कश्यप पहले ही पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा अभी भी फरार है। पुलिस का मानना है कि शिवकुमार गौतम हत्या में प्रमुख भूमिका निभा रहा था और उसकी गिरफ्तारी के बाद और भी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं।

Read more:Supreme Court: भवानी रेवन्ना की जमानत रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन

इस हत्याकांड का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जोड़ा जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अपराधियों की गतिविधियों पर पुलिस पहले से ही नजर रख रही थी, और बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे भी इस गैंग का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। इस हत्या को एक सुनियोजित साजिश के तहत अंजाम दिया गया, जिसमें साजिशकर्ताओं ने हत्या के पहले ही भागने की योजना भी बना ली थी।

Read more:Gautam Gambhir आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, कई बार अहम मैच में दिलाई जीत

किराए के कमरे में छिपे थे आरोपी

पुलिस की जांच में एक और आरोपी जीशान अख्तर का नाम सामने आया है, जिस पर आरोप है कि उसने हत्या में शामिल आरोपियों को किराए का कमरा दिलाने में मदद की थी। जीशान अख्तर ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर छिपने में मदद की, ताकि पुलिस उन तक न पहुंच सके। हालांकि, जीशान की भूमिका की जांच की जा रही है और उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Read more:Baba Siddique  हत्याकांड में नया खुलासा…विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी भी हमलावरों के निशाने पर पर थे!

शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा अभी फरार

बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल तीसरा हमलावर शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का मानना है कि शिवकुमार को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इसके बाद इस हत्याकांड की पूरी योजना का खुलासा हो सकेगा।

Read more:Jammu-Kashmir में 7 साल बाद खत्म हुआ राष्ट्रपति शासन, नई सरकार गठन का रास्ता साफ

धर्मराज कश्यप पुलिस की गिरफ्त में

धर्मराज कश्यप, जो इस हत्याकांड में प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक था, पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस को अन्य आरोपियों के बारे में सुराग मिले थे। धर्मराज से पूछताछ के आधार पर ही पुलिस ने प्रवीण लोनकर और शिवकुमार गौतम की तलाश शुरू की थी। इस हत्याकांड में पुलिस की जांच जारी है और आरोपी शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है।

Share This Article
Exit mobile version