Baba Siddiqui Murder Case: पुलिस ने तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश!

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

मुंबई। महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने एनसीपी अजीत गुट के नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में तीसरे आरोपी को प्रवीण लोनकर नाम के शख्स को सोमवार को ही गिरफ्तार किया था, गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 21 अक्टूबर तक उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है।पुलिस ने एस्प्लेनेड कोर्ट में पेशी से पहले आरोपी की मेडिकल जांच कराई। पुलिस अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

वहीं पुलिस ने चौथे आरोपी की पहचान जीशान अख्तर के रूप में की है। हत्याकांड में 6 आरोपियों के शामिल होने की खबर है।बता दें कि प्रवीन लोनकर ने ही वो शख्स है जो इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए हथियार सप्लाई किया था। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद मुंबई के शुभु लोनकर नाम के शख्स ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर NCP नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। प्रवीण लोनकर को शुभु लोनकर का भाई बताया जा रहा है। शुभु,जीशान अख्तर और शिव कुमार ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। शुभु पर महाराष्ट्र के अकोला में मामला दर्ज है।

Read More:Haryana Elections के बाद सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान; कहा ‘चुनाव आयोग और EVM से उठ गया है भरोसा’!

प्रवीन लोनकर 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में

शुभु और प्रवीण का लॉरेंस विश्नोई गैंग से कनेक्शन है। 10 टीम बाकी के आरोपियो को ढूंढ रही है। इस बीच प्रवीण लोनकर को मेडिकल चेकअप के बाद एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उसे 21 अक्टूबर तक उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है। प्रवीण लोनकर के वकील कोर्ट में बचाव करते हुए कहा कि इसका भाई शुभु एजेंसियों को नहीं मिल तो इसे गिरफ्तार किया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सिद्दीकी मर्डर की जिम्मेदारी ली!

मुंबई पुलिस ने बताया कि प्रवीण के भाई शुभम लोनकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सिद्दीकी मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। उसने ये जिम्मेदारी फेसबुक पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से ली। पुलिस के मुताबिक प्रवीण लोनकर ने भाई शुभम लोनकर के साथ मिलकर बाबा सिद्दीकी हत्या की प्लानिंग की थी। प्रवीण ने अपनी साजिश में दो अन्य युवाओं को शामिल किया था। पुलिस को चौथे आरोपी की पहचान जीशान अख्तर के रूप में हुई है।

Read More:Gang Rape Case:हैवानियत की हदें पार कर नाबालिग से दुष्कर्म,गला कसकर हत्या का किया प्रयास!

शुभु लोनकर की तलाश में मुंबई क्राइम ब्रांच

बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्या मामले मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुभु लोनकर को भी अभियुक्त बनाया है। फिलहाल वो फरार है। धर्मराज कश्यप और शिव गौतम पुणे के जिस स्क्रैप की दुकान में काम करते थे उसके साथ ही प्रवीण लोनकर की भी दुकान है। प्रवीण लोनकर और उसके भाई सुबु लोनकर ने मिलकर शिवप्रसाद गौतम और धर्मराज कश्यप को इस हत्या के लिए हायर किया था। शुभु लोनकर ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा लेने की बात की थी। फिलहाल वह फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Read More:भारत ने कनाडा को सुनाई खरी-खरी…विदेश मंत्रालय ने कहा,राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश में जस्टिम ट्रूडो

सांसद पप्पू यादव ने दी धमकी

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा 24 घंटे में खत्म कर देंगे लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क, इस काम की मांगी इजाजत आपको बता दें इससे पहले मुंबई पुलिस ने हरियाणा के 23 वर्षीय गुरमेल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश के 19 वर्षीय धर्मराज राजेश कश्यप को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में धर्मराज के वकील ने आरोपी को नाबालिग बताया हालांकि कोर्ट के आदेश पर हुए अस्थि परीक्षण में धर्मराज बालिग निकाला। अदालत ने उसे 21 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। आपको बता दें मुंबई के वीवीआईपी इलाकों में शुमार बांद्रा में शनिवार रात करीब 9 बजे एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Share This Article
Exit mobile version