Baba Siddique: मरीन लाइंस कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ होंगे सुपुर्द-ए-खाक, भारी भीड़ के बीच नम आंखों से दी गई विदाई

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
बाबा सिद्दीकी

Baba Siddique Murder: मुंबई की राजनीति और समाजिक जगत के चर्चित नेता, एनसीपी (अजित पवार गुट) के बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को आज उनके चाहने वालों और परिवार ने आखिरी विदाई दी। शनिवार रात उनकी गोली मारकर हत्या कर दी (Baba Siddique Murder) गई थी, जिसके बाद आज उन्हें मरीन लाइन्स स्थित बड़ा कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके बांद्रा स्थित आवास पर जुटे, जहां नमाज अदा की गई और अंतिम यात्रा निकाली गई।

Read more: Baba Siddique Murder: मरीन लाइंस कब्रिस्तान में होंगे सुपुर्द-ए-खाक, थोड़ी देर में निकलेगी अंतिम यात्रा

सलमान खान और कई फिल्मी हस्तियां शामिल

बाबा सिद्दीकी के जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिसमें उनके करीबियों के साथ-साथ फिल्मी दुनिया के कई बड़े नाम भी शामिल थे। सलमान खान और उनका परिवार भी जनाजे में मौजूद था। बाबा सिद्दीकी की बॉलीवुड से करीबी के चलते कई सितारे उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे। इससे पहले संजय दत्त ने भी लीलावती अस्पताल में जाकर बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि दी थी। सुरक्षा की दृष्टि से कब्रिस्तान के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, और केवल परिवार और बेहद करीबी लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई।

राजनीतिक जगत में शोक की लहर

महाराष्ट्र की राजनीति में एक महत्वपूर्ण चेहरा रहे बाबा सिद्दीकी के निधन ने सियासी गलियारों में भी शोक की लहर पैदा कर दी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री शिंदे ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बाबा सिद्दीकी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Read more: Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों के परिजन सदमे में, बेटों की गतिविधियों से अनजान थी मां

48 साल की राजनीति और भव्य इफ्तार पार्टियों के लिए थे मशहूर

बाबा सिद्दीकी राजनीति में एक चर्चित नाम थे। उन्होंने 48 साल तक कांग्रेस पार्टी में अपनी सेवाएं दीं और तीन बार बांद्रा पश्चिम से विधायक भी चुने गए। वह महाराष्ट्र में राज्य मंत्री के पद पर भी रह चुके थे। इसी साल उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर एनसीपी (अजित पवार गुट) का दामन थामा था। बाबा सिद्दीकी अपनी भव्य इफ्तार पार्टियों के लिए भी प्रसिद्ध थे, जिनमें शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बॉलीवुड सितारे शामिल होते थे। उनकी पार्टियां बॉलीवुड और राजनीतिक जगत के कई बड़े चेहरों से सजी रहती थीं।

Read more: Baba Siddique Murder Case: कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी ने खुद को बताया नाबालिग, जज ने मांग दिया आधार कार्ड

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े तार की जांच जारी

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इस हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के तार जुड़ने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि, फिलहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है और मामले की जांच जारी है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है, जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एंगल भी शामिल है।

Read more: Baba Siddique Murder: सुनील दत्त के जरिए बॉलीवुड के नजदीक आये थे बाबा सिद्दीकी, इसके जरिए ही बने थे कई कनेक्शन

महाराष्ट्र की राजनीति में आया भूचाल

बाबा सिद्दीकी की हत्या ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है। उनके निधन से राज्य के राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद, राज्यभर से नेताओं और उनके चाहने वालों ने दुख व्यक्त किया है। उनकी हत्या ने कई सवाल खड़े किए हैं, जिनके उत्तर पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे।

Read more: Baba Siddique Murder: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम हत्या पर भड़की AAP, कहा-“गैंगस्टर राज पूरे देश में फैलाने की हो रही कोशिश”

Share This Article
Exit mobile version