बाबा रामदेव पहले योग गुरु बने जिनका स्टैच्यू न्यूयॉर्क में लगाया जायेगा..

Mona Jha
By Mona Jha

Baba Ramdev : योग गुरु बाबा रामदेव के नाम अब एक और रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है। उनका स्टैचू न्यूयॉर्क के तुसाद म्यूजियम में लगने जा रहा है। बाबा रामदेव का एक स्टेचू बनाया गया। इस समारोह के लिए यह प्रतिकृति दिल्ली पहुंच चुकी है, जो आज के समारोह के बाद न्यूयॉर्क भेजी जाएगी। ये स्टैचू 6 साल से बन रहा था। वहीं अब मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगी योग गुरु बाबा रामदेव की मूर्ति। वहीं ये न्यूयार्क के मैडम तुसाद में बाबा रामदेव की 7.4 फ़ीट की लम्बी स्टेचू बनाई गई है। ये स्टेचू वैक्स की बनाई गई है। आज बाबा रामदेव के हाथों इसका अनावरण हो गया है,इसके बाद फरवरी में ये स्टेचू न्यूयार्क के मैडम तुसाद की शोभा बढ़ाएगी।

Read more : न्यूरालिंक ने लगाई पहली बार जिंदा इंसानी दिमाग में चिप…

अब तक 20 से ज्यादा भारतीयों की स्टेचू बन चुकी..

आपको बता दें कि इस वजह से योग को एक महत्वपूर्ण मान्यता मिलेगी और ये बात हमारे राष्ट्र का सम्मान बढाने वाली है। वहीं भारत में अभी तक किसी भी संत की प्रतिमा बाबा मैडम तुसाद में नहीं लगाई गई है। बाबा रामदेव पहले योग गुरू होंगे, जिनका स्टेचू मैडम तुसाद न्यूयॉर्क में लगाया जायेगा। योगगुरु बाबा रामदेव की इस स्टेचू की तैयारी 2018 से चल रही थी, इसको पूरा बनने में करीब 6 सालों का एक लंबा समय लग गया। इसके अलावा अब तक 20 से ज्यादा भारतीयों की स्टेचू मैडम तुसाद में बन चुकी है और न्यूयार्क के मैडम तुसाद की शान बढ़ा रही है।

Read more : Ranjith Sreenivasan हत्याकांड में PFI के 15 आतंकियों को मौत की सजा

बाबा रामदेव ने कहा कि..

वहीं अपनी प्रतिकृति का अनावरण के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि- ” जिस तरह की शिल्पकार है उसमें उसे घाव भी दिखाया गया है जो मुझे 8 साल की उम्र में लगा था। दुनिया के लोगों को ऐसे रोल मॉडल से सीखने को मिले इसलिए तुषाड म्यूजियम में लगाया जा रहा है। सिंगापुर से उनके शिल्पकार लगातार यहां आते थे और जांचते थे कि कहीं मेरे आकार में या रंग में कोई बदलाव तो नहीं आया है।लाखों बाल उनके शरीर में हाथों से लगाए गए हैं।”

Share This Article
Exit mobile version