Baba Khatu Shyam: सनातन धर्म में बाबा खाटू श्याम को भगवान कृष्ण का ही स्वरूप माना गया है। ऐसे में अगर आप खाटू श्याम के दर्शन व पूजन के लिए उनके धाम जा रहे हैं। तो उनकी साधना आराधना के दौरान कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। माना जाता है कि खाटू श्याम बाबा को पूजा के दौरान कई चीजें अर्पित की जाती है साथ ही भगवान को विशेष चीजों का भोग भी चढ़ाया जाता है।
जिससे बाबा प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों की सारी मनोकामनाओं को पूरी कर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी बाबा खाटू श्याम की कृपा पाना चाहते हैं तो प्रभु को कुछ विशेष चीजों का भोग जरूर चढ़ाएं, तो हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
बाबा को लगाएं इन चीजों का भोग

गाय का दूध
खाटू श्याम बाबा का सबसे प्रिय भोग गाय का कच्चा दूध है। ऐसे में अगर उनके धाम जा रहे हैं तो बाबा को कच्चे दूध का भोग जरूर लगाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से बाबा प्रसन्न होकर कृपा करते हैं और सारी दुख परेशानियों को दूर कर देते हैं।
खीर और चूरमा
आपको बता दें कि बाबा को द्वादशी और विशेष अवसरों पर घरों में ज्योत के रूप में खीर और चूरमे का भोग चढ़ाया जाता है। यह बाबा श्याम का बेहद प्रिय भोग है। मान्यता है कि बाबा को शुद्ध देसी घी में बना चूरमा और खीर का भोग चढ़ाने से वे जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
गुलाब का फूल और इत्र
खाटू श्याम बाबा को गुलाब बेहद प्रिय है ऐसे में लाल गुलाब के पुष्प, गुलाब की माला और गुलाब से बना इत्र भगवान को जरूर चढ़ाएं। माना जाता है कि बिना गुलाब के बाबा श्याम का श्रृंगार अधूरा होता है। ऐसे में बाबा को गुलाब जरूर अर्पित करें।
मिठाईयों का भोग
बाबा श्याम को दूध से बनी मिठाईयों, विशेषकर खोए से बने पेड़ और लड्डू बेहद ही प्रिय है। ऐसे में आप बाबा को मिठाईयों व पेड़े का भोग लगा सकते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।
तुलसी दल
श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार खाटू श्याम बाबा को तुलसी दल जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से भगवान प्रसन्न हो जाते हैं साथ ही अपनी कृपा सदा ही बनाए रखते हैं।

Read more: Aaj Ka Love Rashifal: लव लाइफ के लिए कैसा होगा शुक्रवार का दिन? यहां देखें आज का लव राशिफल
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है।प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।
