Loksabha चुनाव के लिए अजवर अहमद ने प्रेस वार्ता कर जनता और पार्टी से किया निवेदन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

देवरिया संवाददाता: राजेश श्रीवास्तव

Uttar Pradesh: यूपी के देवरिया जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की नीतियों और जनता के विश्वास दिलाने के लिए अजवर अहमद ने प्रेस वार्ता करते हुये अपील कि और कहां की मैं अजवर अहमद देवरिया जिले के भागलपुर ब्लाक का मूल निवासी हूं. मैं कांग्रेस पार्टी से लोकसभा देवरिया का सम्भावित प्रत्याशी हूं. पार्टी ने हम पर विश्वास जताया और आप सभी का आशीर्वाद मिला तो मैं देवरिया जिले की मूलभूत समस्या रोजगार सृजन का पहला कार्य करूंगा.

Read More: ‘अमेठी पुकारती राहुल गांधी जी आइए’ Congress पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ता की मांग..

‘प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा’

कांग्रेस पार्टी ने भारत के बचपन को सवारा है, जवानी के साथी तो बहुत है, पर बचपन के साथी उस हाथ को मत भूलिए जिसके सहारे आपने जवानी पाया है. वर्तमान में देश सहित प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है. देवरिया के युवाओं लिए रोजगार सृजन की ब्यवस्था व स्वरोजगार के लिये ऋण के प्राप्त करने के नियमों को शिथिल कराना हमारी प्राथमिकता होगी, जो देवरिया कभी चीनी का कटोरा हुआ करता था. जिले की वो सारी चीनी मिले आज बन्द पड़ी है, किसान से लेकर मजदूर परेशान है, चीनी मिलो को पुनः संचालित कराना हमारी प्राथमिकता में होगा.

‘नौकरी देने के बजाय गुमराह किया जा रहा’

जिससे जिले के किसान व मजदूरो में फिर खुशहाली आ सके, जिले के मजदूरों को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है, हमारी कोशिश रहेगी कि जिले में ही उनके लिए रोजगार सृजन किया जायेगा।हमारी पार्टी जुमलेबाजी नही करती है,जो कहती है वो करती है, इस सरकार ने कितनी सरकारी नौकरिया दिया है. यह आप सभी से बेहतर कौन जान सकता है, नौकरी देने के बजाय गुमराह किया जा रहा है और पूंजीपतियों के हाथ को मजबूत किया जा रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो हम स्वतंत्र भारत मे भी गुलाबी की जिंदगी जीने को मजबूर हो जायेगे, इसलिए हाथ के पंजे को मजबूत कीजिये यही आप सभी से निवेदन व आग्रह है।

Read More: Patna के पालीगंज में बरसे Amit Shah,लालू यादव और कांग्रेस पर फोड़ा परिवारवाद का ठीकरा

Share This Article
Exit mobile version