Azamgarh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अपराधियों द्वारा लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस सक्रिया है।इस बीच आजमगढ़ पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले बड़े गैंग का खुलासा किया है पकड़े गए इन आरोपियों के पास से पुलिस को लोगों से ठगी के 3 लाख से अधिक की राशि नकद,एक मोटरसाइकिल,7 प्रेस आईकार्ड,एक माइक आईडी,माला-ताबीज और कुछ शीशी परफ्यूम बरामद हुआ है।इस दौरान पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि,वह लोगों को तंत्र-मंत्र के जाल में फंसाकर लोगों से ठगी को अंजाम देते थे।
Read More: Samsung Galaxy A56 और Galaxy A36 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च… जानिए कीमत और फीचर्स
लोगों से ठगी करने वाले गैंग का खुलासा

ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि,थाना कोतवाली और थाना सिधारी में भी इससे पहले ऐसी वारदातें घटित हुई थी आरोपियों ने इलाके में कुल 7 ऐसी वारदात को अंजाम दिया है।पुलिस ने घटना में शामिल पठान अली नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो शाहगंज थाना क्षेत्र के जौनपुर जिले का रहने वाला है।एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि,अभियुक्त ऐसी महिलाओं को ढूंढता था जो वृद्ध होती थी और रास्ते में अकेली कहीं जाती थी जिनके पास सोने की चेन व सोने की लॉकेट आदि कीमती जेवरात होते थे।
महिलाओं को बहला-फुसलाकर सोने के जेवरात की करते थे लूट

ठगी करने वाले शख्स महिलाओं को किसी न किसी बहाने बहलाफुसलाकर उनसे यह कहते थे कि,आपकी गृह दशा ठीक नहीं है।पूजा करने के बहाने व शुद्धिकरण के नाम पर पोटली में कुछ रखकर कहते थे यह प्रसाद है इसके बदले में हमको कुछ दे दीजिए यह लोग सबको हिप्नोटाइज करके उनसे सोने की ज्वेलरी छीन लेते थे।पठान अली के अलावा पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें वसीम,यासीन उर्फ सुल्तान है जो फतेहगढ़ के रहने वाले हैं।पुलिस का कहना है कि,आरोपी आस-पास के जनपदों में ऐसी ही घटनाओं को अंजाम देते थे थाना सिधारी में ठगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।
चकमा देने के लिए प्रेस आईडी का करते थे इस्तेमाल
वारदात को अंजाम देने के लिए ठग लोगों से पूजा कराने का बहाना बनाकर सोने के जेवरात ले लिया करते थे इसके अलावा कुछ पीड़ितों से इन्होंने नकदी को बैंक में जमा करने के नाम पर कुछ कागज के नोट दे दिया करते थे।ठगी करने वाले बदमाशों के पास से पुलिस को 3 लाख 51,000 रुपये नकद हुए हैं और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी प्रेस की आईडी का इस्तेमाल करते थे और माइक आईडी आदि भी रखते थे।वारदात में यह एक विशेष किस्म की परफ्यूम का भी इस्तेमाल करते थे महिलाओं को उसे सुंघाकर उनके सोने के जेवरात ले लेते थे।
पुलिस ने 7 बड़ी वारदातों का किया खुलासा

ठगी करने वाले यह आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी तरह से सामने वाले को अपनी बातों में भरोसा दिला देते थे।पुलिस ने इस तरह की कुल 7 वारदातों का खुलासा किया है।पठान अली के ऊपर 18 मुकदमे ठगी के दर्ज हैं जबकि वसीम के खिलाफ 11 मुकदमे और यासीन उर्फ सुल्तान के ऊपर लगभग 23 मुकदमे दर्ज हैं यह एक पुराना गैंग है पुलिस का कहना है इन सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर इनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।
Read More: Kiran Rao की दामाद के साथ शानदार एन्ट्री, 51 साल की उम्र में भी बनीं सबकी धड़कन