Ayurvedic Medical Officer Recruitment 2023: आयुष विभाग में A.M.O पदो पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • Ayurvedic Medical Officer Recruitment 2023:

Ayurvedic Medical Officer Recruitment 2023: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर युवाओ के लिए खुशखबरी देने जा रहे है। अगर आप आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में है, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। सीएम मनोहर लाल खट्टर सूबे में 1085 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (AMO) पदों के सृजन की मंजूरी दे दी है। सीएम की मंजूरी के बाद फाइल को वित्त विभाग के पास भेज दिया गया है। वहीं सरकार की ओर से 1 नवम्बर 2023 से सभी सरकारी कर्मचारियों को कैशलैस मैडिकल की सुविधा देने की भी तैयारी की जा रही है। हाल ही में हुई एक रिव्यू मीटिंग में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश भी दिए हैं।

कौशल रोजगार निगम से भरे जाएंग पद

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के जरिए आयुष विभाग के 305 पदों को भरा जाएगा। जिलों के 5 आयुर्वेदिक अधिकारी, 240 पद आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, 15 पद यूनानी मेडिकल ऑफिसर, 30 पद HMO, पांच पद पीजी पंचकर्मा, एवं क्लास-3 के अन्य पद शामिल हैं। इन रिक्त पदों पर जब तक स्थायी नियुक्ति नहीं होती है तब तक इन्हें HKRN के जरिए भरा जाए, इसके लिए मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के द्वारा वित्त विभाग के अधिकारियों को स्वीकृति के निर्देश दिए गए।

Read More: इस मंदिर में नवरात्रि पूरे 9 दिनों तक महिलाओं के प्रवेश होतें है वर्जित..

दो सेशन में होगी शुरुआत

पहले चरण में सरकारी कर्मियों को कैशलेस सुविधा में कवर किया जाएगा। आश्रितों और पेंशन भोगियों को योजना के दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा। योजना को शुरुआत में 2 छोटे विभागों बागवानी और मतस्य विभाग में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा। इसके बाद अन्य विभागों में इसका विस्तार किया जाएगा।

Read More: सांसद और विधायक इस सकरी नदी पर पुल बनाने को दे रहे सिर्फ आश्वासन..

तीन जिलों में बनेंगे गोदाम

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर सीएम मनोहर लाल खट्टर की सहमति के बाद दवाओ के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में राज्य के तीन जिलों में दवाओं के नये गोदाम बनाने पर भी चर्चा हुई। खुल्लर ने कहा कि तीन महीने में फरीदाबाद, रेवाड़ी और सिरसा जिलों में गोदाम स्थापित किए जाएंगे। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को सभी गोदामों में दवाओं के स्टॉक में तेल लाने का निर्देश दिया।

Share This Article
Exit mobile version