Bangladesh में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में Ayodhya के साधु-संतों का प्रदर्शन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ayodhya News: बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू मठों, मंदिरों को नुकसान पहुंचाने और हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में अयोध्या के साधु-संत और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए है. उन्होंने अयोध्या के राम पथ पर लगभग 2 किलोमीटर लंबा मार्च निकालकर विरोध जताया और हिंदुओं को जागरूकता का संदेश दिया है. इस मार्च के दौरान साधु-संतों और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और यह चेतावनी भी दी कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार जारी रहा, तो हिंदुस्तान में रोहिंग्या मुसलमानों को रहने नहीं दिया जाएगा.

Read More: SC के आरक्षण फैसले पर Akhilesh Yadav का हमला, ‘BJP पर आरक्षण विरोधी मानसिकता का लगाया आरोप’

बावन मंदिर के पुजारी की चेतावनी

Bangladesh में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में Ayodhya के साधु-संतों का प्रदर्शन
Bangladesh में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में Ayodhya के साधु-संतों का प्रदर्शन

बताते चले कि बावन मंदिर के पुजारी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, जिसे अब सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर वहां हमारे हिंदुओं को मारा जाएगा, तो यहां रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों को भी मारकर भगाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा, “अब ओम शांति नहीं, ओम क्रांति का समय है. अगर वे हमारे साथ बदले की भावना से जीएंगे, तो हम भी उनके साथ वही करेंगे. अब याचना नहीं, रण होगा और युद्ध महाभीषण होगा.”

हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास की अपील

अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में आयोजित इस मार्च के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, बहन-बेटियों की इज्जत लूटने और मठ-मंदिर तोड़ने के खिलाफ यह मार्च निकाला गया है. उन्होंने कहा, “यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. बांग्लादेशी होश में आओ, नहीं तो हिंदुस्तान में रहने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ भी हम ऐसा ही व्यवहार करेंगे.”

Read More: Punjab के होशियारपुर में बाढ़ का कहर! इनोवा गाड़ी पानी में बही, तेज बहाव में 10 लोग बहे..

साधु-संतों से अपील: ‘सड़क पर उतरकर दें मुंहतोड़ जवाब’

महंत राजू दास ने देश के अन्य साधु-संतों से भी अपील की कि वे सभी अब सड़कों पर उतरें और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाएं. उन्होंने कहा, “जिस प्रकार से वहां पर हिंदुओं को मारा जा रहा है, उसी प्रकार से हिंदुस्तान में भी रोहिंग्या मुसलमानों को नहीं रहने देंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा और निवाड़ी अखाड़ा इस मुद्दे पर पूरी तरह से एकजुट हैं.

साधु-संतों और विश्व हिंदू परिषद ने साफ तौर पर चेतावनी दी

अयोध्या में हुए इस विशाल प्रदर्शन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अब भारत में भी गहरी नाराजगी है. साधु-संतों और विश्व हिंदू परिषद ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार नहीं रुका, तो इसका असर हिंदुस्तान में भी दिखाई देगा. अब यह देखना होगा कि इस विरोध प्रदर्शन का बांग्लादेश और भारत के बीच के संबंधों पर क्या असर पड़ता है.

Read More: Hindenburg Report सामने आने के बाद सियासी पारा हाई! मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार को घेरा

Share This Article
Exit mobile version