Ayodhya मस्जिद थी और वह हमेशा मस्जिद ही रहेगी -सपा

Mona Jha
By Mona Jha

Ayodhya : UP के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का लोगों को जहां बेसब्री से इंतजार है। वहीं इस मंदिर को लेकर सियासि ममला भी तेज है। बता दे कि अयोध्या में राम मंदिर का काम जोरों-शोरों से चल रहा है। राम मंदिर के उद्घाटन का शुभ मुहूर्त आ गया है। वहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के दौरान हुई खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं इसमें अनेकों मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं। खुद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक फोटो शेयर की है जिसमें अनेकों मूर्तियां और स्तंभ शामिल है। वहीं ये अवशेष इकट्ठा करके रखे गए है। वहीं अब इस पर राजनीति सियासत शुरू हो गई है। बता दे कि संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने इसको लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसा है।

Read more : कलयुगी पुत्र ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट

सपा सांसद ने कही ये बड़ी बात

Read more : Ayodhya : मंदिर को लेकर सियासत हुआ शुरू

यूपी की संभल लोकसभा सीट से सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का कहना है कि चंपत राय कुछ भी कहे, लेकिन वहां मस्जिद थी और वह हमेशा मस्जिद ही रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार मस्जिदों के नाम पर 2024 में होने वाले चुनावों में हिंदू-मुस्लिम के बीच हालात पैदा कर रही है। चंपत राय चाहे जो कुछ भी कहते रहे, लेकिन वहां मस्जिद थी और मस्जिद ही रहेगी। मुसलमान कभी भी जबरदस्ती कब्जा करके या किसी इबादतगाह को तोड़कर मस्जिद नहीं बनता है।

वहीं बता दे कि उन्होंने आगे ये भी कहा कि हम इस बात पर यकीन करते हैं कि मुसलमान जो मस्जिद बनाता है। उसके लिए वह किसी का मंदिर नहीं तोड़ता और ना ही किसी की जमीन पर कब्जा करके उसे बनाता है। अगर मुसलमान किसी की जमीन पर कब्जा करके मस्जिद बना भी दे तो उस पर नमाज नहीं होती। सपा सांसद ने आगे कहा कि इस समय जो कुछ भी दिखाया जा रहा है, हम तब वहां मौके पर मौजूद नहीं है, लेकिन इस रिपोर्ट में मुझे कोई सच्चाई दिखाई नहीं दीख रही है।

Share This Article
Exit mobile version