Ayodhya: इस नेता ने किया 12 साल की बच्‍ची से गैंगरेप, गर्भवती हो गई थी मासूम… योगी ने विधानसभा में किया वार

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
योगी ने विधानसभा में किया वार

Ayodhya News: अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय किशोरी के साथ हुई दरिंदगी का मामला सामने आया है। समाजवादी पार्टी (सपा) नेता मोईद खान (Moeed Khan) और उसके नौकर राजू को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। किशोरी दो महीने की गर्भवती हो गई थी, जिससे इस घिनौने अपराध का खुलासा हुआ। किशोरी की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि दो महीने पहले उनकी बेटी खेत में काम कर रही थी। पास की बेकरी में काम करने वाला राजू उसे वहां ले गया, जहां बेकरी मालिक मोईद खान ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

Read more: सदन में गरजे CM योगी; विपक्ष को दिया करारा जवाब, अयोध्या रेप कांड को लेकर अपनाया कड़ा रुख

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलने पर किशोरी के परिजन उसे थाने ले गए और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। एसएसपी राजकरन नैयर ने बताया कि दोनों आरोपियों को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस घिनौने कृत्य का नौकर राजू ने वीडियो बनाया था और मासूम को ब्लैकमेल कर उसने भी दुष्कर्म किया था। मामले का खुलासा तब हुआ, जब किशोरी डॉक्टर की जांच में गर्भवती पाई गई।

Read more: Hind Medical College: रैगिंग से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या, सीनियर के खिलाफ केस दर्ज

विधानसभा में सीएम योगी ने घेरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को विधानसभा में इस घटना का जिक्र किया और सपा पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है और आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सीएम योगी ने कहा, “सपा नेता मोईद खान ने न सिर्फ बच्ची के साथ बलात्कार किया, बल्कि उसका वीडियो बनाकर उसे धमकी दी और लगातार ढाई महीने तक इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया।”

Read more: Kerala Wayanad Landslide: Gautam Adani ने केरल के राहत कोष में दिए 5 करोड़ रु, दक्षिण भारत के इस सुपरस्टार ने भी दिया अपना योगदान

परिवार की स्थिति दयनीय

पीड़िता के पिता की दो साल पहले मौत हो चुकी है और घर का गुजारा उसकी मां और बहनों की मजदूरी से चलता है। परिजनों के मुताबिक, नाबालिग के पेट में दर्द होने पर जब वह डॉक्टर के पास पहुंचे तो उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह भी महत्वपूर्ण है कि राजनीतिक दल अपने सदस्यों के कृत्यों की जिम्मेदारी लें और ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस मामले में कड़ा रुख अपनाना सराहनीय है, लेकिन यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिले और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाए। यह घटना समाज में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। सपा जैसे बड़े राजनीतिक दल के नेता का इस तरह के अपराध में शामिल होना बेहद शर्मनाक है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Read more: “वो एक ग्लैमरस पर्सनैलिटी” के तंज पर लोकसभा में लगे ठहाके, TMC सांसद Kalyan Banerjee ने उठाया हावड़ा मेट्रो का मुद्दा

Share This Article
Exit mobile version