रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन का बदला नाम…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

राम भक्तों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे स्टेदशन अब अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। रेलवे ने स्टेशन के नाम बदलने के आदेश बुधवार को देर शाम जारी किए थे। अब बता दे कि से रेलवे स्टेशन को अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा।

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल गया है। रेलवे स्‍टेशन अब अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। रेलवे ने स्टेशन के नाम बदलने के आदेश बुधवार को देर शाम जारी किए. बताया जा रहा है, कि जानकारी के मुताब‍िक, मुख्योमंत्री योगी आद‍ित्यानाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी। इसके बाद यह फैसला ल‍िया गया है। वही बता दे कि करोड़ों रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर के रूप में विकसित किया गया। यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं भी सुनिश्चित की गईं। लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ियां लगाई गईं।

अयोध्या जंक्शन से बदलकर हुआ अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन…

बुधवार को अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम कर दिया गया है। इस घोषणा से राम भक्तों में खुशी है। रेलवे विभाग की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है. कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तों का सैलाब राम नगरी अयोध्या में उमड़ेगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर यहां भव्य तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी शामिल होंगे।

1 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा स्टेशन…

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है और 1 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।भाजपा सांसद ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद।

भाजपा सांसद ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद…

Read more: जानें सर्दियों में वॉक पर जाने का सही समय..

भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने सोशल मीडिया पर अयोध्या स्टेशन का नाम बदलने की जानकारी दी है। सोशल मीडिया के जरिए सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद भी दिया है। अब अयोध्या जंक्शन को अयोध्या धाम जंक्शन के नाम से जाना जाएगा।

सीएम योगी ने किया निरीक्षण…

बता दें कि दो दिन पहले सीएम योगी निरीक्षण में आए थें। जिसके दौरान उन्होंने नाम बदलने की इच्छा जाहीर की थी। अब अयोध्या रेलवे स्टेशन को विस्तार दिया जाएगा। राममंदिर निमार्ण के कारण रामनगरी में श्रद्धालुओं संख्या भी बढ़ेगी। जिसे देखते हुए रेलवे स्टेशन के पुराने भवन को नया स्वरूप दिया जा रहा है। करोड़ो रुपए के खर्च के बाद रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर के रूप में बनाया गया है। यह भवन आधुनिक सुविधाएं से लैस है। इसके अंदर स्वचालित सीढ़ियां भी लगाई गई है।

पीएम मोदी 30 द‍िसंबर को स्टेशन का करेंगे उद्घाटन…

अयोध्या रेलवे स्टेशन को त्रेता युग को प्रदर्शित करने वाले स्थल के तौर पर तैयार किया गया है। इस स्टेशन को देखकर आपको भव्य मंदिर का अहसास होगा। यहां से राम मंदिर करीब एक किलोमीटर दूर है। लगभग 50 हजार यात्रियों की क्षमता इस स्टेशन की है। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version