93 बच्चों को बस में भरकर ले जा रहे मौलवी को अयोध्या पुलिस ने पकड़ा,पूछताछ जारी

Mona Jha
By Mona Jha

Ayodhya Police News : बिहार के अररिया से संदिग्ध रूप से सहारनपुर ले जाए जा रहे 93 विशेष समुदाय के नाबालिग बच्चों को शुक्रवार को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। बस में सवार सभी बच्चों का मेडिकल कराकर CWC को सौंपा है। वहीं बस के परिचालक चालक और बस में कई मौलवी से ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि बस में बच्चों को जानवरों की तरह भरा गया था। यह बच्चे गरीब परिवारों के हैं। कुछ ऐसे भी हैं, जिनके माता-पिता नहीं हैं। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्यों का कहना है कि इन बच्चों में से कई के आधार कार्ड फर्जी हो सकते हैं। यह मामला बड़ी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है।

Read more : हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट,इन प्रत्‍याशियों को मिला मौका..

बस में बच्चों को जानवरों की तरह भरा गया था

वहीं एनएच 27 पर अधिकारियों ने बस को बच्चों समेत पकड़ा है। बस में मौजूद ड्राइवर और मौलवियों से इंटेलिजेंस और अयोध्या पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है बस में नेपाल बॉर्डर के करीब के भी बहुत सारे बच्चे मौजूद हैं। बिहार बाल राज्य आयोग और बिहार पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। इस मामले को लेकर बेहद गंभीरता से जांच की जा रही है। सूत्रों की मानें तो कामाख्या एक्सप्रेस से भी कुछ बच्चों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।

Read more : प्रेमिका ने शादी से किया इंकार तो प्रेमी ने लोहे की गर्म रॉड से लिखा दोनो गालो पर अपना नाम

इन बच्चों के घर वालों से संपर्क किया जा रहा

अनुमान लगाया जा रहा है कि इन बच्चों को धार्मिक कट्टरता की शिक्षा देने के लिए ले जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के देवबंद के किसी मदरसे में इन्हें दाखिल करने की तैयारी थी लेकिन, राज्य बाल आयोग के अधिकारियों को इसकी जानकारी मिल गई जिसके बाद समय रहते अधिकारियों ने बच्चों को बरामद कर लिया, इसके साथ-साथ इन बच्चों के घर वालों से भी संपर्क किया जा रहा है।

Read more : Manipur में कुकी उग्रवादियों ने किया CRPF बटालियन पर हमला,2 जवान शहीद..

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष ने क्या बताया?

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि अवैध रूप से बच्चों को बिहार के अररिया से सहारनपुर लाया जा रहा है।इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए हम लोगों ने बच्चों को कस्टडी में ले लिया है।कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनके पास इन बच्चों के अभिभावकों द्वारा किसी तरह का सुपुर्दगी पत्र नहीं मिला है। इसमें बहुत सारे ऐसे भी बच्चे शामिल हैं, जिनके मां-बाप नहीं हैं। बच्चों को फिलहाल शेल्टर होम में रखा जाएगा। उनके परिवार के लोगों से संपर्क किया जा रहा है। बाकी कर्रवाई की जा रही है।

Read more : आकाश आनंद की सभा में आचार संहिता की उड़ी धज्जियां,खुलेआम बांटा गया रुपया

कार्रवाई करते हुए हम लोगों ने बच्चों को हिरासत में ले लिया

वहीं इस मामला के बारें में अधिकारियों का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि अवैध रूप से बच्चों को बिहार के अररिया से सहारनपुर लाया जा रहा है। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए हम लोगों ने बच्चों को हिरासत में ले लिया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जिन लोगों को पकड़ा गय है उनके पास इन बच्चों के अभिभावकों द्वारा किसी तरह का सुपुर्दगी पत्र नहीं मिला है। इसमें बहुत सारे ऐसे भी बच्चे शामिल है जिनके मां-बाप नहीं है। बच्चों को फिलहाल शेल्टर होम में रखा जाएगा। उनके परिवार के लोगों से संपर्क किया जा रहा है बाकी कर्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version