Ayodhya: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) द्वारा राम मंदिर और रामनगरी में हिंसा की धमकी दिए जाने के बाद, शनिवार को रामनगरी (Ramnagari) में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है. राम मंदिर से लेकर संपूर्ण रामनगरी में सुरक्षा बलों ने गश्त की. एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने एटीएस कमांडो, सीआरपीएफ और पीएसी के जवानों के साथ रामजन्मभूमि परिसर और प्रमुख मंदिरों जैसे हनुमानगढ़ी और कनक भवन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश
आपको बता दे कि,सभी जवानों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए गए है. रामनगरी में आने-जाने वाले वाहनों की कड़ी चेकिंग की गई. बम निरोधक दस्ते और डाग स्क्वाड की मदद से पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में चेकिंग की. गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर 16 नवंबर को राम मंदिर और रामनगरी में हिंसा करने की धमकी दी थी, जिसे सुरक्षा तंत्र ने गंभीरता से लिया.
सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर
गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) की धमकी के मद्देनजर पिछले तीन-चार दिनों से रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर थी. शनिवार को रामनगरी की सुरक्षा को अभेद्य दुर्ग में बदल दिया गया. अयोध्या के प्रवेश द्वारों पर सुबह से ही चेकिंग शुरू कर दी गई थी. पुलिस अधिकारियों ने कमांड सेंटर से सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से रामनगरी की गतिविधियों की निगरानी की. रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा एजेंसियों ने अतिरिक्त सतर्कता बरती. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश तक अतिरिक्त सतर्कता की यह स्थिति जारी रहेगी.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ की तैयारियां
रामनगरी (Ramnagari) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ का समय अब नजदीक आ रहा है. 22 जनवरी को रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने की सालगिरह मनाई जाएगी. इस मौके पर होने वाले कार्यक्रमों की अधिकृत घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि आगामी जनवरी माह में रामनगरी में उल्लास और उत्सव का माहौल होगा. रामनगरी में इस समय विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी चल रहे हैं.
कारसेवकपुरम में विश्व शांति के लिए अनुष्ठान प्रारंभ हो चुका है, जिसका समापन जनवरी में होगा. राम मंदिर के ट्रस्टी महंत दिनेंद्रदास के नेतृत्व में हाल ही में रामचरित मानस का सामूहिक पारायण किया गया. कर्नाटक और महाराष्ट्र के भक्तों ने भी राम मंदिर में अनुष्ठान किए और अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा व्यक्त की. राजस्थानी भक्तों ने आगामी जनवरी में रामरक्षा स्तोत्र का एक लाख बार पारायण करने का संकल्प लिया है.
रामनगरी में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala’s Pran Pratishtha) की वर्षगांठ से पहले रामनगरी में श्रद्धालुओं का आना लगातार बढ़ रहा है. दो नवंबर से भक्तों का जनसैलाब उमड़ना शुरू हुआ, और अब तक दस लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर चुके हैं.सबसे खास बात यह है कि तीन दिनों तक निरंतर एक लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन किए. दीपोत्सव के पहले और बाद में भी श्रद्धालुओं की संख्या 80 हजार से एक लाख के बीच रही. मंदिर व्यवस्था के प्रमुख गोपाल राव ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर बड़े उत्सव की योजना बनाई जाएगी, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी.