Axiom-4 Mission: भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बुधवार को एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन रवाना हो सकते हैं। फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक ये प्रक्षेपण भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजकर एक मिनट पर हो सकता है। इस मिशन के लिए बैकअप लॉन्च अपॉर्चुनिटी 26 जून के लिए प्लान की गई है। मिशन में स्पेसएक्स का फाल्कन-9 रॉकेट और ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट इस्तेमाल होगा। करीब 14 दिन तक अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर रहकर वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे।
Read more: Sheikh Hasina : जुलाई नरसंहार: शेख हसीना के खिलाफ 1 जुलाई को होगी सुनवाई
25 जून को लॉन्च होगा एक्सिओम-4 मिशन
हालांकि इससे पहले इस मिशन की लॉन्चिंग कई बार टाली जा चुकी है। पहले यह मिशन 29 मई को लॉन्च होना था लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण इसे टाल दिया गया।दरअसल,22 जून को एक्सिओम-4 मिशन को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च करना था,जिसे बाद में स्थगित करने का फैसला किया गया था।तब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मिशन की लॉन्चिंग पर अपडेट दिया था।
तकनीकी दिक्कतों के कारण स्थगित हो चुका मिशन
नासा ने कहा था कि,आने वाले दिनों में एक नई लॉन्च तिथि निर्धारित की जाएगी। भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बुधवार को एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन रवाना हो सकते हैं।इस मिशन के लिए बैकअप लॉन्च अपॉर्चुनिटी 26 जून के लिए प्लान की गई है।
अंतरिक्ष में भारत करेगा 7 प्रयोग
आपको बता दें कि,एक्सिओम-4 का यह मिशन 14 दिनों का है जिसमें 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए जाएंगे इनमें 7 प्रयोग भारत के हैं शुभांशु शुक्ला भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री होंगे जो आईएसएस पर कदम रखेंगे।भारत ने अंतरिक्ष के इस मिशन के लिए 550 करोड़ रुपये खर्च किए हैं एक्सिओम 4 एक निजी अंतरिक्ष मिशन है जिसे नासा,एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स मिलकर कर रहे हैं इस मिशन में 4 अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं।
पायलट-शुभांशु शुक्ला (इंडियन एयरफोर्स पायलट)ISRO
कमांडर-पेगी व्हिटसन (पूर्व नासा अंतरिक्ष यात्री)America
मिशन विशेषज्ञ-स्लावोश उज्नांस्की विश्रिव्स्की (Poland) और टिबोर कपु (Hungary)