Avika Gor Engagement: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा अविका गौर, जिन्होंने ‘बालिका वधु’ में छोटी आनंदी का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी, अब अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। अविका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से सगाई कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए यह बड़ी खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की।
लाइट पिंक साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत
आपको बता दे कि, यह सगाई एक बेहद निजी और सादगीपूर्ण समारोह में संपन्न हुई। इस खास मौके पर अविका गौर ने लाइट पिंक रंग की प्रिंटेड साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज और मैचिंग जूलरी के साथ कैरी किया। खुले बालों में उनका लुक बेहद आकर्षक लग रहा था। वहीं, मिलिंद चांदवानी बेज कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम नजर आ रहे थे। दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी।
सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ शेयर किया भावुक कैप्शन
अविका गौर ने सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक बेहद इमोशनल और फिल्मी अंदाज़ में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा, “जब उसने पूछा, तो मैं मुस्कुरा दी, रो पड़ी और यह मेरी जिंदगी की सबसे आसान ‘हां’ थी। मैं पूरी तरह फिल्मी हूं — बैकग्राउंड स्कोर, स्लो मोशन, सपने, काजल और सब कुछ। वह शांत है, लॉजिकल बातें करता है और हमेशा फर्स्ट एड किट साथ लेकर चलता है।”
अविका ने कहा- ‘मैं ड्रामेबाज हूं, लेकिन वो मुझे समझता है’
अविका ने आगे लिखा कि वह थोड़ी ड्रामेबाज हैं, लेकिन मिलिंद उन्हें बखूबी हैंडल कर लेते हैं। उन्होंने कहा, “किसी तरह हम दोनों एक-दूसरे के साथ फिट हो गए। इसलिए जब उसने प्रस्ताव रखा, तो मेरी अंदर की हीरोइन जाग गई। मेरे हाथ हवा में थे, आंखों में आंसू थे और दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। क्योंकि सच्चा प्यार… वो हमेशा परफेक्ट नहीं होता, लेकिन जादुई जरूर होता है।”
मंगेतर मिलिंद ने भी किया रोमांटिक कमेंट
मिलिंद चांदवानी ने भी अविका की पोस्ट पर मजेदार और दिल छू लेने वाला कमेंट किया। उन्होंने लिखा, “प्लॉट ट्विस्ट: असली बैकग्राउंड म्यूज़िक मेरी धड़कनों की 200 बीपीएम थी। तुमने ‘हां’ कहा और तभी हर फिल्मी डायलॉग समझ में आने लगे। तू ड्रामा है, मैं डायरेक्शन कर रहा हूं — चलो बेस्ट पिक्चर बनाते हैं!”
फैंस दे रहे बधाइयां
सोशल मीडिया पर अविका और मिलिंद को फैंस और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की ढेरों बधाइयाँ मिल रही हैं। लोग इस जोड़ी को शुभकामनाएं देते हुए कह रहे हैं कि ये रिश्ता हमेशा यूं ही मजबूत और खूबसूरत बना रहे।