ई रिक्शा संचालकों के विरोध में ऑटो चालकों का हल्ला…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

झाँसी संवाददाता- भारत नामदेव

झाँसी की मोठ तहसील में ऑटो चालक व ठेला चलाने वाले पल्लेदारों ने ई रिक्शा चालकों के विरोध में तहसील परिसर में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन जताते हुए ई रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ऑटो चालकों का कहना है कि नगर पंचायत मोठ में करीब 50 ई रिक्शा का संचालन हो रहा है।

ऑटो चालको को भारी समस्या…

वही नगर पंचायत के गजट में यह नहीं है कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई भी भाड़ा ई-रिक्शा संचालक अपने रिक्शे से कर सकता है। जिससे ऑटो चालको को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, और वह रोजी रोटी के लिए मोहताज हो रहे हैं, उनका कहना है कि जो लोग ई रिक्शा का संचालन कर रहे हैं उनके पास ड्राइवरी लाइसेंस नहीं है, साथ में नाबालिक ई रिक्शा चला रहे हैं, जिससे कोई भी दुर्घटना हो सकती है।

चालकों को कार्यवाही का आश्वासन…

वही उन्होंने बताया कि ई रिक्शा पर लोहे के सरिया लेकर वह भाड़ा कर रहे हैं, जिससे आम जनमानस की जान हमेशा खतरे में बनी रहती है। लेकिन इन पर अभी तक किसी भी प्रकार से अंकुश नहीं लगाया गया है। तहसील में प्रदर्शन की जानकारी लगते ही मोठ कोतवाल मौके पर पहुंच गए और ऑटो चालकों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Share This Article
Exit mobile version