Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी टी20 विश्व कप में एक नया इतिहास रच दिया है. पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में हैट्रिक लगाने के बाद,अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने उसी अंदाज वही कारनामा किया है. इसी के साथ वे टी20 विश्व कप के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं,जिन्होंने लगातार दो मैचों में हैट्रिक ली है.सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने दोनों ही मुकाबलों में दो ओवर में हैट्रिक पूरा किया.
Read More: कल से शुरु होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र,24-25 जून को नवनिर्वाचित सांसद लेंगे शपथ
बांग्लादेश के खिलाफ किया ऐसा कारनामा
बताते चले कि अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले में कमिंस ने 17.6 ओवर में राशिद खान को आउट कर हैट्रिक की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में पहली ही गेंद पर करीम जन्नत और दूसरी गेंद पर गुलबदीन नाईब को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भी कमिंस ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया था. उन्होंने 17.5 ओवर में महमूदुल्लाह को क्लीन बोल्ड किया और अगली ही गेंद पर मेहदी हसन को एडम जम्पा के हाथों कैच करवाया. अगले ओवर में पहली गेंद पर तौहीद हृदय को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की.
कमिंस की हैट्रिक ने अफगानिस्तान को 148 रनों पर रोका
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अफगान ओपनर्स इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने शतकीय साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए, लेकिन मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा ने अफगानिस्तान की उम्मीदों को झटका देते हुए लगातार विकेट लिए. आखिर में पैट कमिंस की हैट्रिक ने अफगानिस्तान की टीम को 6 विकेट पर 148 रन पर रोक दिया. बता दे कि कमिंस की इस उपलब्धि ने क्रिकेट जगत में उनकी जगह को और भी मजबूत कर दिया है और ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप में एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित कर दिया है.
Read More: UP की बेटी पहुंची बिग बॉस, Shivani Kumari का संघर्ष सुनकर रो पड़े अनिल कपूर
कौन है पैट कमिंस?
आपको बता दे कि पैट कमिंस एक ऑस्ट्रेलियाई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है. फिलहाल वे सभी प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के सह-उप-कप्तान हैं. 18 साल की उम्र में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और न्यू साउथ वेल्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेला. पैट कमिंस तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते है. वे दाएं हाथ के एक योग्य निचले क्रम के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2018 में ऑलराउंडर का दर्जा हासिल किया है. ICC प्लेयर रैंकिंग के अनुसार, फरवरी 2019 तक, कमिंस दुनिया में शीर्ष क्रम के टेस्ट गेंदबाज और दुनिया में सातवें स्थान के टेस्ट ऑलराउंडर हैं.