ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हरा कर फाइनल में बनाई अपनी जगह

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

SA vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। जहां पर ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में पहुंच गई हैं। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के साथ खेला जाएगा।

read more: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर, अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी…

दक्षिण अफ्रीकी को कराराी शिक्सत दी

ऑस्ट्रेलिया के दमदार गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी को कराराी शिक्सत देते हुए धूल चटा दी। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 47.2 ओवर में 213 रनों के लक्ष्य का पीछा किया। ये 8वीं बार हैं जब ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची हैं।

फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में..

19 नवंबर को विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां पर दो टीमों के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। अब देखना ये होगा कि आखिक किसकी किस्मत कितना साथ देगी।

213 रनों के लक्ष्य का पीछा किया

ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज मैदान में उतरे और उन्होंने 213 रनों के लक्ष्य का पीछा किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने तूफानी शुरुआत दिलाई। ट्रेविस हेड ने सिर्फ 48 गेंदों में 62 रनों की धुआंधार पारी खेली। हेड ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं वॉर्नर ने भी 18 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की बदौलत 29 रनों की तूफानी पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के लिए रन चेज आसान कर दिया

इन दोनों ने सिर्फ 38 गेंदों में 60 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया के लिए रन चेज आसान कर दिया। हालांकि, बीच में ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई थी, और ऐसा लगने लगा था कि दक्षिण अफ्रीकी टीम पासा पलट देगी। लेकिन अंत में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने टीम को जीत दिलाई। स्टार्क 38 गेंदों में 16 और कमिंस 29 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद लौटे।

read more: रश्मिका के बाद अब काजोल हुई डीपफेक का शिकार

22 रनों की नाबाद साझेदारी

लगातार विकेट गिरने के बाद और लगभग सभी बल्लेबाज़ों के आउट हो जाने के बाद कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने आठवें विकेट के लिए 22 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कराईय़। दोनों नाबाद लौटे। कप्तान पैट कमिंस ने चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया।

Share This Article
Exit mobile version