AUS vs NED World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड में भिड़ंत आज, जाने पिच रिपोर्ट…

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • AUS vs NED World Cup 2023:

AUS vs NED World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैंचो की शुरुआत हो चुकी है। वर्ल्डकप 2023 के मैचों की शुरुआत अभी कुछी दिन हुए है। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। अभी तक वर्ल्डकप 2023 के 14 मैच खेले जा चुके। आज मंगलवार यानी 17 अक्टूबर 2023 को 15वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड टीम का आमना- सामना हिमांचल के धर्मशाला के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, में दोपहर 2 बजे खेला जाएगा।

विश्वकप 2023 में दक्षिण अफ्रीका 2 मुकाबले खेल चुकी है। अफ्रीका ने दोनो मैच जीत चुकी है। वहीं नीदरलैंड की टीम ने भी 2 मुकाबले खेली है। नीदर लैंड दोनो ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। हिमांचल के धर्मशाला के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, में आज नीदरलैंड की टीम अपना खाता खोलने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे। इसके अलावा अफ्रीका टीम भी जीत की हैट्रिक लगाने का भरसक प्रयास करेगा।

Read More: जनता के नाम जेल में लिखे संजय सिंह के संदेश को घर-घर पहुंचाएगी आप

धर्मशाला के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बींच विश्वकप 2023 का आज 15वां मुकाबला हिमाचल के धर्मशाला के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मे खेला जाएगा। यह मैदान गेंदबाजों और बल्लेबाजों को बराबर मदद देता रहा है। यहां की पिच स्पिन गेंदबाजो को तो मदद देती ही है, साथ ही तेज गेंदबाजों के लिए भी यहां अच्छी मद्द मिलती है। बाउंड्रीज़ छोटी होने के कारण बल्लेबाज चौक-छक्के भी खूब लगाते हैं। कुल मिलाकर यह एक परफेक्ट क्रिकेट ग्राउंड है।

पिच का मिजाज आज भी वैसा ही रहेगा, जैसा पिछले दो मैचों में देखने को मिला था। इस बार वर्ल्डकप मे अभी तक दो मैच खेले जा चुके है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ मैच लो स्कोरिंग था। अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 156 रन पर ऑल आउट हो गई थी। यहां बांग्लादेश ने आसानी से जीत हासिल की थी। उधर, इंग्लैंड-बांग्लादेश मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 रन जड़ डाले थे। इंग्लैंड को यहां 137 रन से जीत मिली थी।

Read More: जानें चाय की दुकान से दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने केशव प्रसाद मौर्य का राजनीतिक सफर ..

विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें

दक्षिण अफ्रीकाः

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डिकॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन , लिज़ाद विलियम्स।

नीदरलैंडः

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार , शारिज अहमद और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट।

Share This Article
Exit mobile version