Women’s Premier league: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के बाद दूसरे सीजन की शरुआत हो चुकी है। सीजन-2 के लिए आज मुंबई में खिलाड़ियों के ऑक्शन का आगाज हो चुका है। आज के ऑक्शन में कुल 165 खिलाड़ियों की बोली लगनी है।165 खिलाड़ियों ने रेजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 104 भारतीय खिलाड़ी है और 61 विदेशी खिलाड़ी है। इस बार के प्रीमियर लीग में कुल पांच टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। पांच टीमों को मिलाकर कुल 17.65 करोड़ रुपये की राशि है।
read more: तीन राज्यों की जीत पर काशी में PM मोदी का होगा भव्य स्वागत
मुबंई और दिल्ली का स्क्वॉड फुल
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के सीजन-2 की 5 टीमों में मुबंई और दिल्ली का स्क्वॉड फुल हो चुका है। महिला प्रीमियर लीग की नीलामी की शुरुआत बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के भाषण के साथ हुई। उसके बाद खिलाड़ियों की बोली नगनी शुरु हो गई। 2024 की नीलामी में उतरने वाली पहली खिलाड़ी हैं फीबी लिचफील्ड, जो कि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज हैं। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था और उन्हें एक करोड़ रुपये में गुजरात जाएंट्स ने खरीदा है। मुंबई में खिलाड़ियों के आक्शन में भारत की काशवी गौतम सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर बनीं। उन्हें गुजरात जायंट्स ने बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा कीमत देकर 2 करोड़ रुपए में खरीदा है। काशवी की बेस प्राइस 10 लाख रुपए थी। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को भी 2 करोड़ रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, वह सबसे महंगी विदेशी प्लेयर हैं।
दूसरा सेट कैप्ड ऑलराउंडर्स का
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के सीजन-2 के ऑक्शन में दूसरा सेट कैप्ड ऑलराउंडर्स का रहा। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर जॉर्जिया वेयरहेम का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था, लेकिन उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 40 लाख रुपये में खरीदा। भारत की ऑलराउंडर देविका वैद्य, जिनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, उन्हें किसी भऊी टीम ने नहीं खरीदा। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड, जिनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये है, उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा। सदरलैंड को खरीदने के लिए दिल्ली और मुंबई के बीच टक्कर थी, लेकिन दिल्ली ने बाजी मारी।
5 प्लेयर्स की कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा
आज के ऑक्शन में 5 प्लेयर्स की कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा रही। काशवी से पहले अनकैप्ड वृंदा दिनेश इस ऑक्शन की पहली भारतीय करोड़पति बनी थीं। उन्हें यूपी वॉरियर्ज ने बेस प्राइस से 13 गुना ज्यादा कीमत देकर 1.30 करोड़ रु़पए में खरीदा। वृंदा की बेस प्राइस 10 लाख रुपए थी। सदरलैंड, वृंदा और काशवी के अलावा ऑस्ट्रेलिया की फीब लीचफील्ड (1 करोड़) और साउथ अफ्रीका की शबनिम इस्माइल (1.20 करोड़) को भी ऑक्शन में एक करोड़ से ज्यादा रुपए की कीमत मिली। लीचफील्ड को गुजरात और शबनिम को मुंबई ने खरीदा।
read more: AI के जरिए हो रहा ये खेल, हैरान करने वाली रिपोर्ट आई सामने..
ये खिलाड़ी रही अनसोल्ड
आज की नीलामी में कुछ महिला खिलाड़ी ऐसी भी रही, जो अनसोल्ड रही, जिनमें भारती, मोना, भारत की वेदा कृष्णमूर्ती, पूनम राउत, नाओमी स्टालेनबर्ग, माइया बाउचर, प्रिया पूनिया भी अनसोल्ड रहीं।
अभी तक इन खिलाड़ियों का आक्शन हो चुका
विदेशी- एनाबेल सदरलैंड (DC), शबनिम इस्माइल (MI), फीब लीचफील्ड (GG), कैट क्रॉस (RCB), जॉर्जिया वेयरहम (RCB), डैनी व्याट (UPW), लौरेन चीटल (GG) और कैथरीन ब्रायस (GG)
भारतीय- काशवी गौतम (GG), वृंदा दिनेश (UPW), एकता बिष्ट (RCB), मेघना सिंह (GG), त्रिषा पूजिथा (GG), अपर्णा मंडल (DC), साईमा ठाकुर (UPW), अमनदीप कौर (MI), एस साजना (MI), पूनम खेमनार (UPW), प्रिया मिश्रा (GG), शुभा सतीष (RCB), मन्नत कश्यप (GG), अश्वनी कुमारी (DC), फातिमा जाफर (MI) और कीर्थना बालाकृष्णन (MI)।