Atul Subhash Mother News:जौनपुर के निवासी और बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट और 90 मिनट का वीडियो छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। इसके साथ ही, उन्होंने जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर घूसखोरी और गलत तरीके से उनके खिलाफ मामले दर्ज करने का आरोप भी लगाया। अतुल की आत्महत्या के बाद उनका मामला सुर्खियों में है और सोशल मीडिया पर न्याय की मांग तेज हो गई है।
Read more :Hathras : Mathura-Bareilly हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा.. 6 की मौत, कई घायल
सुसाइड नोट और वीडियो में लगे गंभीर आरोप
अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो में अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि निकिता और उनके परिवार के सदस्य उन्हें मानसिक उत्पीड़न का शिकार बना रहे थे और उनके खिलाफ झूठे मामलों में फंसाया गया था। इसके अलावा, अतुल ने जौनपुर की फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर भी घूसखोरी और उत्पीड़न का आरोप लगाया। अतुल ने यह वीडियो अपने अंतिम संदेश के रूप में छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी हालत का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें न्याय की उम्मीद खत्म हो गई थी। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर उनकी मौत को लेकर बहस छिड़ गई और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
अतुल के माता-पिता की स्थिति
अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उनके माता-पिता का हाल बहुत बुरा है। उनके पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बेटा कोर्ट के चक्कर काटते- काटते परेशान हो गया था। वह हमेशा यह कहते थे कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। अतुल के पिता का आरोप है कि जज ने उनके बेटे पर गलत धाराओं के तहत मामले दर्ज किए और उन्हें मानसिक दबाव में रखा। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे की पत्नी कभी दो दिन भी उनके साथ नहीं रही, जबकि अतुल अपनी परेशानियों को लेकर हमेशा तनाव में रहता था। उन्होंने न्याय की उम्मीद जताई और कहा कि उनका बेटा इस मानसिक दबाव को सहन नहीं कर सका और आत्महत्या कर ली।
Read more :Lucknow-Ayodhya Highway पर भीषण सड़क हादसा..पत्नी की मौत,पति गंभीर रूप से घायल
मां की चीखें सुन रो उठेगा दिल
अतुल की मां अंजू मोदी रो-रोकर अपने बेटे के लिए इंसाफ़ मांग रही है , साथ ही उनकी चीखें किसी भी आत्मा को झकझोर देंगी। मां ने कहा कि, ‘मेरे बच्चे को टॉर्चर किया, हमें भी टॉर्चर किया, मेरे बेटे ने सब कुछ बर्दाश्त किया, हमें भी सहने नहीं दिया. अपना कष्ट अकेले झेलता रहा. अंदर ही अंदर टूट गया, एकदम बर्दाश्त से बाहर कर दिया, मेरा बच्चा अंदर से बुरी तरह टूट गया था, उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए मेरा बच्चा चाहिए…वो हमारे बुढ़ापे का सहारा था।हम दोनों का सहारा था।
Read more :Mahakumbh 2025:कुंभ मेला में क्यों होता है कल्पवास? जानिए इस अनुष्ठान का असल महत्व!
आरोपी कौन हैं?
बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया को मुख्य आरोपी बनाया है, जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्य भी आरोपी बने हैं। अतुल की सास निशा सिंघानिया को आरोपी नंबर 2 और साले अनुराग सिंघानिया को आरोपी नंबर 3 के रूप में नामित किया गया है। निशा के चाचा सुशील सिंघानिया को चौथा आरोपी बनाया गया है। एफआईआर में यह आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने अतुल पर झूठे आरोप लगाए और उसे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का शिकार बनाया। आरोप यह भी है कि मामले को रफा-दफा करने के लिए तीन करोड़ रुपये की मांग की गई थी, जबकि निकिता ने अतुल से ₹30 लाख की मांग की थी।