Atul Subhash Case: बेंगलुरु में 9 दिसंबर को सुसाइड करने वाले एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash) के सुसाइड केस में नई जांच की शुरुआत हुई है। इस मामले में आरोपी निकिता सिंघानिया, निशा और अनुराग की न्यायिक हिरासत 30 दिसंबर को खत्म हो रही है और तीनों ने जमानत के लिए अर्जी दायर कर दी है। पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही है, वहीं कुछ नए और चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा हुआ है।
Read More: Atul Subhash case: Nikita Singhania को मिलेगी बेल या होंगे नए खुलासे? आज कोर्ट में अहम सुनवाई
निकिता ने लगाए गंभीर आरोप

इसी बीच, एक महत्वपूर्ण दस्तावेज सामने आया है, जो जौनपुर कोर्ट से संबंधित है। इस दस्तावेज में निकिता सिंघानिया ने अपनी सफाई पेश की है और कई गंभीर आरोप अतुल सुभाष (Atul Subhash) पर लगाए हैं। दस्तावेज में निकिता ने कहा है कि अतुल ने ही उसे घर से बाहर निकाला था, जबकि अतुल के आरोप थे कि निकिता खुद घर छोड़कर चली गई थी और फिर वापस लौटने का वादा किया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, निकिता ने कोर्ट में कहा था, “अतुल ने मुझे दो बार घर से बाहर निकाला। मई 2021 में उसने मुझे घर से निकाल दिया था, फिर सितंबर 2021 में मैं बेंगलुरु गई थी, यह सोचकर कि शायद उसे अपनी गलती का एहसास हो गया हो। लेकिन इस बार भी उसने मुझे घर में घुसने नहीं दिया, जिसके बाद हमें पुलिस में शिकायत करनी पड़ी थी।”
अतुल ने मां के सामने की मारपीट

इसके अलावा, निकिता ने 17 मई 2021 को अपनी मां के सामने अतुल से मारपीट होने का भी दावा किया। उसने कहा, “अतुल ने मेरी मां के सामने मुझे लात-मुक्के मारे और हमें घर से निकाल दिया। उसने मेरे सारे जेवरात, कपड़े और जरूरी कागजात ले लिए और मुझसे 10 लाख रुपये लाने की मांग की। जब मैंने मना किया, तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी।”
सुसाइड नोट और वीडियो में निकिता और परिवार पर आरोप
बताते चले कि, अतुल सुभाष (Atul Subhash) की मौत के बाद, उनके द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट और वीडियो ने भी कई सवाल खड़े किए हैं। अतुल ने अपने सुसाइड नोट में निकिता और उसके ससुरालवालों को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इस नोट के साथ ही उन्होंने डेढ़ घंटे का वीडियो भी छोड़ा था, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए निकिता और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया था।
न्यायिक जांच में नए खुलासे

अतुल (Atul Subhash) के परिवार का दावा है कि निकिता और उसके परिवार ने अतुल को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था, जिससे वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया। यह मामला अब न्यायिक जांच के दायरे में है और पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। निकिता की जमानत अर्जी और मामले में हुए नए खुलासे मामले को और भी पेचीदा बना रहे हैं, और यह देखना अब बाकी है कि न्यायालय इस मामले में क्या निर्णय लेता है।
Read More: Weather Today: यूपी के इन जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी