Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार की रात को दिल दहला देने वाली वारदात ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है बीते कुछ माह में उत्तर प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक वारदातों को लेकर विपक्ष योगी सरकार की कार्यप्रणाली और प्रदेश कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है।हाल ही में सुल्तानपुर में ज्वैलर्स के यहा हुई डकैती के बाद पुलिस की ओर से डकैती कांड में शामिल आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर प्रदेश की सियासत खूब गरमाई इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी वार देखी गई थी।
Read More: Singham Again Trailer: मां बनने के बाद पहली बार इस इवेंट में नजर आएंगी Deepika Padukone
अमेठी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या
अमेठी में हुए इस हत्याकांड में आरोपी चंदन वर्मा ने अकेले ही पूरे परिवार को गोलियों से उड़ा दिया बताया जा रहा है कि,शिक्षक सुनील कुमार की पत्नी पूनम का आरोपी चंदन वर्मा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था इसका खुलासा आरोपी के व्हाट्सएप चैट से हुआ है।आरोपी ने परिवार की हत्या करने से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा था कि,5 लोग मरेंगे यानी उसकी पहले से मंशा थी कि,वह सुनील कुमार के पूरे परिवार को उजाड़ देगा।सुनील कुमार के परिवार में पत्नी पूनम के अलावा उनकी दो बेटियां थी।पुलिस की ओर से की गई अब तक की जांच में यह सामने आया है कि,आरोपी चंदन वर्मा अकेले ही बुलेट से आरोपी के घर पर पहुंचा था दरवाजा खुलने पर उसने अवैध 32 बोर की पिस्टल से वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।
7 राउंड फायरिंग में 2 गोलियां बच्चियों को लगी
आरोपी चंदन वर्मा ने 7 राउंड फायरिंग की थी चारों लोगों के शवों के पोस्टमार्टम के बाद इसकी पुष्टि हुई कि,आरोपी ने चंदन वर्मा को 3 गोलियां उनकी पत्नी पूनम को 2 गोलियां और 1-1 गोली दोनों बेटियों को मारी थी।आपको बता दें कि,इस हत्याकांड ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है राजनीतिक दलों से जुड़े लोग इस हत्याकांड को अब सियासी रंग देने की कोशिश में लगे हैं जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने घटना की जानकारी होते ही अपना दु:ख जताया है और आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
जघन्य हत्याकांड को सियासी रंग देने की कोशिश
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने अमेठी हत्याकांड की खबर को रिपोस्ट करते हुए हैशटैग नहीं चाहिए भाजपा के साथ लिखा है कोई है? कहीं है?बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अमेठी हत्याकांड पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है एक्स पर उन्होंने लिखा,यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के 4 लोगों की एक साथ की गयी निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद व चिन्ताजनक।सरकार दोषियों व वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें।
राहुल गांधी कर सकते हैं पीड़ित परिवार से मुलाकात!
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेठी से पार्टी सांसद किशोरी लाल शर्मा से फोन पर बातचीत कर इस मामले की पूरी जानकारी ली है उन्होंने कहा कि,पीड़ित दलित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए आप जुटिए अगर परिवार को इंसाफ नहीं मिलता है तो मैं खुद अमेठी आऊंगा पीड़ित परिवार के साथ पूरा कांग्रेस परिवार है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी इस हत्याकांड को लेकर जल्द ही अमेठी का दौरा भी कर सकते हैं जबकि उनसे पहले आज सुबह अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने पीड़ित परिवार के लोगों से बातचीत की है और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।