Bahraich में नहीं रुक रहा आदमखोर भेड़ियों का हमला, 5 वर्षीय बच्ची को फिर बनाया निशाना

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Bahraich

Terror of wolves in Bahraich: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) में आदमखोर भेड़िये का आतंक (Terror of wolves) लगातार जारी है। खूनी भेड़िया एक के बाद एक कई बच्चों को अपने निशाने पर ले रहा है।बहराइच में बीते एक महीने से भेड़िये का आतंक देखा जा रहा है जिसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने वन विभाग के अधिकारियों को आदमखोर भेड़िये को पकड़ने के लिए उचित निर्देश दिए हैं। सोमवार की देर रात करीब 12 बजे भेड़िए ने 5 साल की बच्ची को अपना शिकार बनाया है जिससे एक बार फिर ग्रामीण दहशत में आ गए हैं।

Read more: PM मोदी की ऐतिहासिक Brunei यात्रा! द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देने की कोशिश, जानिए कहां है ब्रुनेई, कौन हैं इसके सुल्तान?

फिर एक बच्ची को भेड़िये ने बनाया अपना निशाना

सोमवार की रात भेड़िये ने ग्राम पंचायत पंडोहिया के गिरधरपुरवा में अनवर अली की 5 साल की मासूम बेटी अफसाना को निशाना बनाया भेड़िये के हमले से 5 साल की बच्ची घायल हो गई जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि, भेड़िये ने बच्ची के गले पर हमला किया जिसके बाद महसी इलाके में ग्रामीणों ने जागकर पूरी रात बिताई।आपको बता दें कि, आदमखोर भेड़ियों का आतंक बहराइच के 35 से ज्यादा गांवों में देखा गया है। जहां अलग-अलग समय पर भेड़िये बच्चों पर हमला कर रहे हैं। आदमखोर भेड़िये के हमले में अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं जबकि 9 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई है।

Read more: कनाडा में मशहूर पंजाबी सिंगर AP Dhillon के घर पर हमला लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

5 वन प्रभागों की 25 टीमों को किया गया तैनात

बहराइच में आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए प्रशासन की ओर से उचित कदम उठाए जा रहे हैं। 5 वन प्रभागों बहराइच, कतर्नियाघाट, वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी की लगभग 25 टीमें भेड़िये को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं।भेड़िये का सबसे ज्यादा हमला महसी क्षेत्र में देखा गया है। जहां 25 में से 12 टीमें केवल यहीं लगाई गई हैं। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए दो कंपनी पीएसी जवानों के साथ पुलिस की भी तैनाती की गई है। आदमखोर भेड़ियों ने धीरे-धीरे अपना दायरा अब जिले के अन्य क्षेत्रों तक भी बढ़ा लिया जो टीमों के लिए एक चिंता का विषय है।

Read more: उपराष्ट्रपति पर Kapil Sibal का पलटवार, कहा-“UP में 280 रेप केस फिर आंकड़ों में पश्चिम बंगाल का नाम क्यों नहीं है?”

4 आदमखोर भेड़ियों को अब तक पकड़ा गया

सोमवार से एक दिन पहले ही भेड़िये ने एक 3 साल की मासूम को अपना निशाना बनाया था। आदमखोर भेड़िये हरदी थाना इलाके के एक गांव में घुस गए थे जहां से भेड़िये 3 साल की मासूम को उठाकर अपने साथ ले गया था। मासूम बच्ची की मां ने ये बताया कि,भेड़िया बच्ची को गले से दबोच लेकर अपने साथ ले गया था। इससे उसकी आवाज तक नहीं निकल सकी थी।हालांकि प्रशासन और वन विभाग की सख्ती से अब तक 4 आदमखोर भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को चेताया है और लोगों घरों के दरवाज बंद करके रात को सोने के लिए निर्देश दिया है आदमखोर भेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 9 बच्चों को भेड़िये अपना निशाना बना चुके हैं।

Read more: UP: संपत्ति का ब्यौरा न देने पर अगस्त वेतन पर रोक, प्रदेश के ढाई लाख कर्मचारियों को झटका

Share This Article
Exit mobile version