Atishi health news: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उनकी सेहत को लेकर जानकारी दी। उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल वह पिछले पांच दिनों से कुछ भी नहीं खा रही हैं और हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करने की मांग पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।
जहां पांचवे दिन उनकी तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों के मुताबिक आतिशी ने पिछले 5 दिनों से कुछ भी नहीं खाया था जिस वजह से उनका शुगर लेवल गिर गया, कीटोन बढ़ गया और ब्लड प्रेशर कम हो गया जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें भर्ती कराया गया।
Read more :डिप्रेशन ने ली इस भारतीय क्रिकेटर की जान,क्रिकेट जगत में पसरा मातम..
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया आतिशी का हाल
इस बीच आतिशी की सेहत को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि रात से ही उनका ब्लड शुगर लेवल गिर रहा था। आतिशी का ब्लड सैंपल लिया तो उनका शुगर लेवल 46 आया। जब पोर्टेबल मशीन से उनका शुगर लेवल चेक किया तो उनका शुगर लेवल 36 आया।
Read more :Yuvraj Singh पर बनेगी फिल्म! पिता योगराज ने दिया बड़ा बयान
अस्पताल में भर्ती करने की दी थी सलाह
वहीं आप ने कहा था कि डॉक्टरों ने आतिशी को उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, लेकिन वह अपनी जान जोखिम में डालकर दिल्ली के हक के पानी के लिए लड़ रही हैं। डॉक्टरों की रिपोर्ट में कहा गया है कि “मरीज को अस्पताल में भर्ती होने और पानी पीने का परामर्श दिया गया है” लेकिन उसने इनकार कर दिया।
मंत्री ने दावा किया कि हरियाणा ने पिछले तीन हफ्तों में राष्ट्रीय राजधानी के लिए छोड़े जाने वाले यमुना के पानी में दिल्ली का हिस्सा 100 मिलियन गैलन प्रति दिन (एमजीडी) कम कर दिया है। उन्होंने कहा कि 100 एमजीडी कम पानी मिलने की वजह से दिल्ली में पानी की कमी हो गई है, जिससे यहां के 28 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
आप का हरियाणा सरकार पर ये आरोप
हरियाणा सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर आतिशी बैठी हैं। उन्होंने 100 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) पानी नहीं छोड़ने का आरोप हरियाणा सरकार पर लगाया, जिससे दिल्ली में जल संकट पैदा हो गया। मंगलवार को लगातार पांचवें दिन भी आतिशी के भूख हड़ताल जारी रहने की बात कही जा रही है।