मालीवाल केश में आतिशी का बड़ा आरोप, कहा-स्वाति हैं BJP के षड्यंत्र का चेहरा

Mona Jha
By Mona Jha

Swati Maliwal Case : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं इस मामले ने नया मोड़ सामने आया है। आपको बता दें कि आप पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने स्वाति मालीवाल को बीजेपी का चेहरा और मोहरा बताते हुए कहा कि वो बिना किसी को बताए मुख्यमंत्री आवास पहुंची थीं। उनका लक्ष्य मुख्यमंत्री पर आरोप लगाना था, लेकिन उस वक्त सीएम घर पर नहीं थे।

मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल को बेल मिली है तब से बीजेपी घबराई हुई है। बीजेपी ने षड्यंत्र के साथ स्वाति मालीवाल को 13 मई की सुबह मुख्यमंत्री आवास भेजा था। आवास पर जब सीएम नहीं मिले तो उन्होंने उनके पीए विभव कुमार पर आरोप लगाए हैं। आज जो वीडियो सामने आया है उससे बहुत कुछ स्पष्ट हो गया है।

Read more : ‘मुझे थप्पड़ मारा और लात भी मारी..’बोलीं Swati Maliwal,बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज

“सीएम आवास में जबरदस्ती घुसना चाहती थीं स्वाति”

आतिशी ने दावा किया कि घटना का जो वीडियो सामने आया है वो स्वाति मालीवाल के आरोपों के बिल्कुल विपरीत है। वीडियो से बहुत कुछ स्पष्ट भी हो गया है। इस वीडियो में स्वाति मालीवाल विभव कुमार पर आरोप लगा रही हैं और उन्हें धमकी दे रही हैं। ऊंची आवाज में बात कर रही हैं। यही नहीं वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को भी धमका रही हैं।उन्होंने आगे कहा कि स्वाति मालीवाल ने जो आरोप लगाए हैं वो झूठे हैं। विभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को आज अपनी शिकायत भी दी है। उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में बताया है। स्वाति मालीवाल को मुख्यमंत्री से मिलने का अपॉइंटमेंट नहीं था, लेकिन उन्होंने गेट पर झूठ बोला ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जब लिस्ट चेक की तो मिलने वालों में उनका नाम नहीं था।

Read more : Swati Maliwal से मारपीट मामले में BJP महिला मोर्चा का CM आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन

जबरदस्ती सीएम आवास में घुसीं- आतिशी

आतिशी ने दावा किया कि स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को धमकाने लगी थीं और वो जबरदस्ती सीएम आवास में घुस गई। स्वाति मालीवाल राज्यसभा सांसद हैं, उन्हें क्या पता नहीं है कि एक मुख्यमंत्री से मिलने का प्रोसेस क्या होता है। वो जबरदस्ती सीएम आवास में घुसीं और बोलीं कि उन्हें आज ही मुख्यमंत्री से मिलना है। जब उनको रोका गया तो वो ड्राइंग रूम से घर के अंदर के हिस्से में घुसने की कोशिश की। तब विभव कुमार उनके सामने खड़े हो गए। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को बुलाया।

Read more : केजरीवाल के PA पर मालीवाल का बड़ा आरोप, कहा- मेरी शर्ट ऊपर खींची,बटन खुले लेकिन वह फिर भी मारता रहा

फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची थी पुलिस

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की टीम शुक्रवार शाम को फॉरेंसिक टीम के साथ सीएम आवास पहुंची थी। वहीं पुलिस घटना के दिन सीएम की सुरक्षाकर्मियों के बारे में जांच कर रही है। पुलिस की टीम यह जानना चाहती है कि घटना के वक्त सीएम आवास में कौन से लोग मौजूद थे ताकि उनका बयान दर्ज किया जा सके। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम सीएम आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल सकती है जिनमें स्वाति मालीवाल नजर आ रही हैं।

Read more : सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने Kapil Sibal,CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दी बधाई

क्या हुआ था 13 मई को?

वहीं आतिशी ने मीडिया को 13 मई का पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा कि, ‘स्वाति मालीवाल ने जो दिल्ली पुलिस को शिकायत दी, उसमें वह कहती हैं कि उनकी बेरहमी से पिटाई हुई। उनका सिर टेबल पर लगा और फट गया, उनके कपड़े फाड़े गए, लेकिन वीडियो में इसके विपरीत की सच्चाई नजर आ रही है। स्वाति मालीवाल विभव कुमार को ऊंची आवाज में धमका रही हैं। उनके कपड़े फटे नहीं हैं और न सिर में चोट लगी है। आज के इस वीडियो ने स्वाति मालीवाल के आरोप को निराधार साबित किया है।’ विभव कुमार ने अपनी शिकायत में 13 मई के सभी घटनाक्रम को तफसील से बताया गया है।

Share This Article
Exit mobile version