BJP के संकल्प पत्र को आतिशी ने ‘जुमला’ करार दिया,कहा-‘भारत में 25 फीसदी युवा बेरोजगार हैं’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: देश में इस समय लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही है. सभी राजनीतिक दल इस समय जोर-शोर से चुनाव प्रचार-प्रसार करने में लगे हुए है. इसी बीच भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. जिसको लेकर अब सियासत छिड़ गई है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने पीएम मोदी द्वारा संकल्प पत्र पेश करने के बाद हमला बोला है. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पेश संकल्प पत्र को जुमला करार दिया है. आतिशी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने BJP का अपना जुमला पत्र घोषित किया है.

read more: BJP का घोषणापत्र जारी,बोले पीएम मोदी – “मुफ्त राशन जारी रहेगा “, जानिए क्या-क्या हुए वादे..

‘2 करोड़ नौकरियां भी नहीं दी’

आतिशी ने कहा कि इससे पिछले 10 साल से जो वादे पूरे केंद्र सरकार और बीजेपी ने पूरे नहीं किए, उसका कच्चा चिट्ठा सामने लाए . बीजेपी बेरोजगार युवाओं को नौकरियों का आकड़ा देने को तैयार नहीं है. 10 साल के अंदर 20 करोड़ तो क्या 2 करोड़ नौकरियां भी नहीं दी. आज देश के युवाओं में रोजगार दर आल टाइम लो है.देश में पिछले 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का युवा सामना कर रहे हैं. भारत में 25 फीसदी युवा बेरोजगार हैं. ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले 45% युवाओं को रोजगार नहीं मिला.
साल 2014 में कहा था कि बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार, लेकिन 10 साल में कुल महंगाई 70 प्रतिशत बढ़ी है. इस मामले में भारत दुनिया मे दूसरे नंबर पर है.

‘किसानों से किए वादों से बीजेपी मुकर गई’

इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि साल 2014 का एक और जुमला- किसानों की आय दोगुनी करेंगे. 75 पन्ने के जुमला पत्र में इसका जिक्र तक नहीं किया. हां, केंद्र सरकार तीन काले कानून किसानों के लिए लेकर जरूर आई. इसके खिलाफ चले आंदोलन में 750 किसान शहीद हुए. इसके बावजूद पीएम उनसे नहीं मिले. दो महीने पहले जब किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली आ रहे थे तो हरियाणा पंजाब के बॉर्डर पर सरहद बना दी गई. बीजेपी के जुमले पत्र में कहीं भी किसानों की आय और न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात नहीं है.किसानों से किए वादों से बीजेपी मुकर गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के PM बनने के बाद देश के सरकारी स्कूल घट रहे हैं.

‘संविधान को तानाशाही से बचाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे’

आपको बता दे कि इससे पहले आतिशी ने कहा कि संविधान के जरिए हर भारतीय को उसका हक दिलवाने वाले बाबा साहेब डॉ.भीम राव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन. आज अंबेडकर जयंती के मौके पर प्रण लेते हैं कि देश के संविधान को तानाशाही से बचाने की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने 12 अप्रैल को बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि बीजेपी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने का षड्यंत्र रच रही है. राष्ट्रपति शासन लगाना गैर कानूनी, गैर संवैधानिक और दिल्ली की जनता के जनादेश के खिलाफ होगा. बीजेपी ऐसा नहीं कर सकती.

read more: आधी रात को Iran का Israel पर मिसाइल हमला,दागे 300 ड्रोन..

Share This Article
Exit mobile version