बलरामपुर संवाददाता: नंद कुमार कुशवाह
Balrampur: बलरामपुर जिले में शिक्षा का स्तर गिरता हुआ नजर आ रहा है. स्कूल में शिक्षक समय पर नही पहुंच रहे न ही पढ़ाई के ओर ध्यान दे रहे हैं। इसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। कुसमी के शासकीय प्राथमिक पाठ शाला छाताकोना में देखने को मिला स्कूल से हमेशा की तहत शिक्षक व रसोईया नदारद रहते हैं. पढ़ाई के समय नौनिहालो द्वारा मध्यान भोजन बनाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
read more: Punjab में अकेले लड़ेगी AAP,आठ प्रत्याशी का नाम घोषित
छात्र-छात्राएं पानी की समस्या से जूझ रहे
कुछ इसी तरह के हालात शासकीय प्राथमिक पाठ शाला गजाधरपुर का है. यहां छात्र-छात्राएं पानी की समस्या से जूझ रहे है. स्कूल के पास खेत में हाथ से कुआं खोदकर थाली धोते हुए का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यहां भी शिक्षक हमेशा की तरह स्कूल से नदारद रहते हैं। इस ओर विकासखंड शिक्षाधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। इधर भगोड़े शिक्षकों को प्रत्येक माह वेतन भी पूरा भुगतान किया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी आशा टोपो से की
इधर इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी आशा टोपो से बात किया गया तो उन्होंने बताए कि कुछ दिनों पहले मुझे जानकारी प्राथमिक शाला छाता कोना जो कुसमी ब्लाक के अंतर्गत आता है. वहा पर बच्चे खाना बना रहे हैं ऐसा मुझे सूचना मिली थी मेरे को यह बात संज्ञान में आया मैने तुरंत बीईओ से जानकारी ली. बीईओ को जांच के लिए भेजा था बीईओ का कहना है कि शिक्षक का पेट खराब था कुछ देर के लिए बाहर गया हुआ था बिना बताए हुए गए हुए थे. मैंने शिक्षक का उसे एरिया के संकुल समन्वय के 1 दिन के अवेतन कर दिया गया है.
read more: CAA पर AAP को सबसे ज्यादा डर! देश में चोरी,डकैती और गरीबी बढ़ने की जताई आशंका