Afghanistan Disaster:अफगानिस्तान में इन दिनों बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। यहां भारी बारिश के कारण कई जगह पर अचानक बाढ़ आने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई।इस बात की जानकारी एक स्थानीय अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या प्रारंभिक सूचनाओं पर आधारित है और यह बढ़ सकती है। गोर प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद हमास ने कहा कि दर्जनों लोग लापता हैं।
Read more : मल्लिकार्जुन खड़गे ने अधीर रंजन को सुनाई खरी-खोटी,CM ममता को लेकर Congress में रार!
कम से कम 50 लोगों की मौत
सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम अफगानिस्तान के घोर (ग़ोर) प्रांत में बीते 24 घंटों में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लापता हैं। सूचना विभाग के प्रमुख मावलवी अब्दुल हई जईम ने रॉयटर्स को बताया कि शुक्रवार से शुरू हुई बारिश के कारण कितने लोग घायल हुए, इसकी कोई जानकारी नहीं है। इलाके की कई प्रमुख सड़कें भी कट गईं है।
Read more : Anantnag में आतंकियों ने टूरिस्ट कपल पर बरसाई गोलियां,BJP नेता को उतारा मौत के घाट
“2,000 आवासीय घर और 2,500 दुकानें तबाह”
वहीं न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक प्रवक्ता ने कहा कि- ”बाढ़ ने प्रांत के शाहरक, डुलिना, लाल और सरजंगल जिलों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 2,000 आवासीय घर और 2,500 दुकानें तबाह हो गईं।”उन्होंने आगे बताया कि 10 मई को प्रांत और अफगानिस्तान के अन्य क्षेत्रों में अचानक आई बाढ़ के दौरान घोर में सात अन्य लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश और बाढ़ ने घोर के पड़ोसी प्रांतों हेरात और फराह की सड़कें भी अवरुद्ध कर दीं।
Read more : राहुल और अखिलेश जो कहते उसका उल्टा होता है’डुमरियागंज पहुंचे Sanjay Nishad ने विपक्ष पर कसा तंज
“एक हेलीकॉप्टर भी हुआ दुर्घटनाग्रस्त”
इस दौरान देश के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को घोर प्रांत में एक नदी में गिरे लोगों के शवों को निकालने के प्रयास के दौरान अफगान वायु सेना की ओर से इस्तेमाल किया गया एक हेलीकॉप्टर तकनीकी समस्याओं की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए।
Read more : Bibhav Kumar की गिरफ्तारी पर छिड़ी सियासत!BJP और AAP आए आमने-सामने
” पिछले हफ्ते 300 से अधिक लोगों की मौत’
संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी ने पिछले हफ्ते कहा था कि अफगानिस्तान में असामान्य रूप से हुई भारी बारिश के कारण 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों मकान नष्ट हुए हैं।