Jammu Kashmir में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव,भारतीय चुनाव आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने Srinagar पहुंचकर लिया जायजा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
भारतीय चुनाव आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने Srinagar पहुंचकर लिया जायजा
भारतीय चुनाव आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने Srinagar पहुंचकर लिया जायजा

Jammu Kashmir: आर्टिकल 370 (Article 370) के समाप्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के लोगों को वहां होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार है.विधानसभा चुनाव की यहां पर उल्टी गिनती शुरु हो गई है.देश के अन्य राज्यों हरियाणा,झारखंड,महाराष्ट्र के साथ ही जम्मू कश्मीर में इस साल के आखिरी महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं इसके लिए केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) ने भी अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं.भारतीय चुनाव आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल आज श्रीनगर पहुंचा है इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ ही चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ सुखबीर सिंह संधू भी शामिल रहे.इनकी अध्यक्षता में चुनाव आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव कराने की तैयारियों को लेकर समीक्षा की।

Read More: Waqf Amendment Bill 2024 का इमरान मसूद ने किया विरोध..स्पीकर को पत्र लिखकर बताई वजह

जम्मू-कश्मीर में बहुत जल्द होंगे विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर में बहुत जल्द होंगे विधानसभा चुनाव

मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बाद चुनाव आयोग का हरियाणा और महाराष्ट्र का दौरा तय है.12 और 13 अगस्त को चुनाव आयोग का हरियाणा दौरा तय है इसके बाद चुनाव आयोग की टीम महाराष्ट्र दौरे पर जाएगी जहां होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में चुनाव आयोग की टीम चुनाव के लिए की जाने वाली तैयारियों के बारे में जानकारी देगी.हालांकि,महाराष्ट्र,हरियाणा,झारखंड और जम्मू कश्मीर इन सभी राज्यों में अलग-अलग तारीखों पर चुनाव कराए जाने की संभावना है।

शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना बड़ी चुनौती

शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना बड़ी चुनौती

आपको बता दें कि,जम्मू-कश्मीर(Jammu Kashmir) में बीते कई महीनों से बढ़ी आतंकी वारदातों को देखते हुए चुनाव आयोग के सामने यहां शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना बड़ी चुनौती है.पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान लगातार यहां पर आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए साजिश रचता रहा है जम्मू-कश्मीर में सेना और पुलिस के लिए आतंकी वारदातों पर लगाम लगाना बड़ी चुनौती है.चुनाव आयोग के सामने लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाना एक बड़ा चैलेंज है.लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान देखा गया है कि,जम्मू-कश्मीर में काफी अच्छा वोटिंग प्रतिशत रहा इसी तरह विधानसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग के सामने ये चुनौती है कि,तारीखों की घोषणा के बाद चुनाव में जम्मू-कश्मीर की जनता बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले।

Read More: Lucknow: सत्ता-विपक्ष के बीच शुरु हुआ पोस्टर वॉर..INDIA गठबंधन के खिलाफ लगाई गई होर्डिंग

पूर्व सीएम ने जल्द तारीख घोषणा करने की अपील की

पूर्व सीएम ने जल्द तारीख घोषणा करने की अपील की

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरु हो गई है.जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के नेता उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव कराने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा,चुनाव आयोग जल्द तारीखों की घोषणा करे ताकि चुनाव की तैयारियां शुरु की जा सके.उमर अब्दुल्ला ने कहा जम्मू कश्मीर का जिक्र केवल संसद में होता है लेकिन जमीनी हकीकत यहां की अलग है.यहां अत्यधिक महंगाई है,बिजली की सुविधा नहीं है,देश में अगर सबसे ज्यादा बेरोजगारी कहीं है तो वो जम्मू-कश्मीर में है..5 साल पहले सरकार ने जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए वादे तो बहुत किए लेकिन यहां कुछ नहीं किया।

Read More: Vikramaditya Singh ने CM धामी से की मुलाकात,हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मौजूदा हालातों पर हुई चर्चा

Share This Article
Exit mobile version