विधानसभा चुनाव: मध्य प्रदेश में वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने दिया ये मैसेज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव को लेकर महिनो से सभी दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। जिनकी किस्मत का फैसला आज शुरु हो गया हैं। लगभग ढाई हजार से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना हैं। आज मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 विधानसभा सीटों पर मतदान चालू हो गया हैं। जिसके नतीजे दिसंबर को आएंगे।

read more: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर, अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी…

उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

आपको बता दे कि राज्य में साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। साथ ही मतदाता मतदान कर के लोकतंत्र में एक अहम योगदान दे रहे हैं। पिछले दो महीने से राज्य की जनता अपने-अपने उम्मीदवारों को टटोलने में लगी है, तो वहीं राजनीतिक पार्टियां लगातार वोटर्स को लुभाने के प्रयास में जुटी हुई थीं। लेकिन आज उनकी किस्मत के फैसले के दिन है।

चुनाव अधिकारी आशिष सिंह ने बताया

आको बताते चले कि राजधानी भोपाल के चुनाव अधिकारी आशिष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल में कुल 2049 पोलिंग बूथ हैं और सभी की जांच की जा चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए यहां 17 हजार कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है। चुनावों के लिए माइक्रोऑब्जर्वर और वेबकास्टिंग की सुविधा भी हर जगह उपलब्ध कराई जा रही है।

मतदाता वोट डालने पहुंच गए

राज्य में आज सुबह 7 बजे से मतदाता वोट डालने पहुंच गए हैं। मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर आज वोट पड़ रहे हैं।
इससे पहले राज्य की सभी सीटों पर मॉक पोल कराया जा रहा है। मॉक पोल वोटिंग के यानी 7 बजे के ठीक 90 मिनट पहले शुरू कर दिया गया था।

read more: रश्मिका के बाद अब काजोल हुई डीपफेक का शिकार

पीएम मोदी ने दिया मैसेज

मध्यप्रदेश में आज हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुबह-सुबह अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।

Share This Article
Exit mobile version