विधानसभा चुनाव: Telangana में आज थम जाएगा चुनावी शोर

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हुए हैं। 30 नवंबर को राज्य में मतदान होना हैं। महिनों से सभी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाकर जनता तो लुभाने में लगे हुए हैं। Telangana में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन हैं ऐसे में सभी दल चुनावी प्रचाप-प्रसार में लगे हुए हैं।

read more: मां ने किया ऐसा पाप कि कोर्ट ने सुनाई ‘इतनी बड़ी सजा’..

पीएम मोदी ने कहा

Telangana विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने कल कहा कि तेलंगाना को तबाह करने में कांग्रेस और BRS समान रूप से जिम्मेदार हैं।उन्‍होंने महबूबाबाद और करीमनगर में जनसभाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस और बीआरएस धार्मिक तुष्टिकरण, भ्रष्‍टाचार और परिवारवाद में व्‍यस्‍त हैं। यह दोनों तुष्टिकरण को नई ऊचाईयों तक ले गए हैं और दोनों को शासनकाल में कानून और व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त हो गई है। दोनों दलों ने दलितों और पिछडे वर्ग समुदाय को धोखा दिया है।

Telangana के सीएम ने कहा

तेलंगाना के सीएम ने चेवेल्‍ला में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रायतु बंधु योजना का लाभ किसानों तक नही पहुंचने के लिए कांग्रेस जिम्‍मेदार हैं। वहीं कांग्रेस नेता अपनी सभाओं में बीआरएस पर हमलावर हैं और कह रहे हैं कि अगर पार्टी सत्ता में लौटती है तो माफियाओं का शासन होगा।

read more: भारत में पहली बार सरकारी अस्पताल में हुआ किडनी ट्रांसप्लांट

पीएम मोदी कोटि दीपोत्सवम में शामिल हुए

चुनावी प्रचार-प्रसार को लेकर पीएम मोदी हैदराबाद में एनटीआर स्टेडियम में कोटि दीपोत्सवम में शामिल हुए। वहां पहुंच कर उन्होंने कि, हर दीया आस्था और समृद्धि का प्रतीक है। आप लोगों को मालूम भी है कि मैं शिव की नगरी काशी का सांसद हूं। आज बाबा की काशी में देव दीपावली मनाई जा रही है। मैं इस बार काशी नहीं जा पाया हूं, लेकिन जो कमी मैं महसूस कर रहा था, वो आज यहां पूरी हो रही है।

Share This Article
Exit mobile version