विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची..

Mona Jha
By Mona Jha

विधानसभा चुनाव : विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की पहले सूची जारी कर दी। वहीं इस लिस्ट में CM अशोक गहलोत, सचिन पायलट और सीपी जोशी का भी नाम शामिल हैं। वहीं अब राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है।बता दें कि कांग्रेस ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है, साथ ही इस लिस्त में गोविंद राम मेघवाल खाजूवाला से, प्रताप सिंह खाचरियावास सिविल लाइंस से, परसादी लाल मीना लोलसोट से चुनाव लड़ेंगे।

Read more :आबकारी विभाग द्वारा जहरीली शराब के खिलाफ चलाया गया अभियान..

Read more :अब्दुल्ला आजम से हरदोई जेल में मिलने पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष वीरे

पहली लिस्ट में इन लोगों को टिकट दिया..

बता दें कि कांग्रेस की जो पहली लिस्ट जारी की गई हैं उसके मुताबिक इन लोगों को टिकट दिया गया हैं नोहार से अमित चचान, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल, मंडावा से रीता चौधरी, विराटनगर से इंद्रजीत सिंह गुर्जर, मालवीय नगर से डॉ. अर्चना शर्मा और संगनेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज।वहीं इलके अलावा मुंदावर से ललित कुमार यादव, अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली, सिकराई से ममता भूपेश, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, लाडनून से मुकेश भकार, डीडवाना से चेतन सिंह चौधरी और जायल से मंजू देवी को टिकट दिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिस्ट के मुताबिक, डिगाना से विजयपाल मिरधा, जोधपुर से मनीषा पनवार, लूनी से महेंद्र विश्नोई, वल्लभनगर से प्रीति गजेंद्र सिंह, कुशलगढ़ से रमिला खादिया, प्रतापगढ़ से रामलाल मीना और मंडलगढ़ से विवेक धाकड़ को टिकट दिया गया है।

Read more :आयुष्मान भव से बचेंगी लाखों जिंदगी, स्वास्थ्य विभाग ने जमीनी स्तर पर चलाया अभियान

इन पांचों राज्यों में तीन दिसंबर को मतगणना होगी..

बता दें कि राजस्थान में कुल 200 सीटें हैं। सभी 200 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में मतदान 23 नवंबर को होने है। वहीं इसी दिन मिजोरम में भी विधानसभा चुनाव के मतदान होंगे, और राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश में 17 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर तथा सात नवंबर को मतदान होगा, साथ ही छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, इन पांचों राज्यों में तीन दिसंबर को मतगणना होगी। वहीं इस साल 2018 विधानसभा चुनाव में 200 सीटों में कांग्रेंस को 100 सीटें और बीजेपी को 73 सीटें मिली थी।

Share This Article
Exit mobile version