विधानसभा चुनाव : सीएम शिवराज पहुंचे ग्वालियर, बहनों को तोहफा देकर कांग्रेस पर उठाएं सवाल

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

विधानसभा चुनाव : विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया हैं, वहीं त्यौहारों के बीच बहनों के मामा यानि की सीएम शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री निवास पर बुधवार को भाई दूज का कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसके चलते भाई दूज के आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तिलक लगाने पहुंचीं थीं। इसी दौरान सीएम ने लखपति बहना योजना शुरू करने की घोषणा की।

Read More: विधानसभा चुनाव: 51 फीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार, अभिनेता राज बब्बर ने किया बड़ा दावा

लखपति बहना योजना

सीएम शिवराज ग्रामीण विधानसभा को लेकर ग्वालियर पहुंचे। जहां पर उन्होंने मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना के बाद अब लखपति बहना योजना शिवराज सरकार प्रदेश की महिलाओं के लिए योजना लेकर आई है। जिससे महिलाओं की आमदनी 10 हजार रुपये महीना हो, इसके लिए स्व: सहायता समूहों के माध्यम से कार्य किया जाएगा। आपको बतादें कि सीएम ने भाईदूज के मौके पर ये घोषणा की है। उस दौरान सीएम ने बहनों से तिलक लगवाकर भाई दूज का त्यौहार मनाया। इस मौके पर संगीत और नृत्य का भी आयोजन किया गया। महिलाओं ने सीएम के माथे पर तिलक कर उन्हें आशीर्वाद दिया।

यहां देखे विडियो https://x.com/ChouhanShivraj/status/1724656529985433884?s=20

महिलाओं वोटरों पर नजर

भाजपा विधानसभा चुनाव में महिला वोटरों को लेकर आत्मविश्वास में नजर आ रही है। लाड़ली बहना योजना पहले से प्रदेश में लागू है, जिसके तहत करीब सवा करोड़ महिलाओं को 1,250 सौ रुपये बैंक खाते में डाले जा रहे हैं। इसके अलावा अब लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित कई अन्य योजनाएं भी महिलाओं के लिए लागू की गई हैं। वहीं अब लखपति बहना योजना भी चालू की गई हैं।

Read More: Rajasthan BJP Candidate List: विधानसभा चुनाव BJP ने गहलोत के खिलाफ उतारा उम्मीदवार…

आमसभा में कांग्रेस पर हमला बोले सीएम

वहीं भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह के समर्थन में ली गई आमसभा में सीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला – कांग्रेस भ्रम फैलाती है, कांग्रेस बेईमान है, कांग्रेस झूठी पार्टी है, कांग्रेस मेरी योजना बंद करने वाली पार्टी है कांग्रेस जब आई थी तो मेरी सारी योजनाएं बंद कर दी थीं। कांग्रेस ने कन्यादान योजना बंद कर दी थी अब फिर से बेटियों की शादी करेंगे, एक लाख रुपया बेटियों को दिया जाएगा। कांग्रेस ने तीर्थ यात्रा बंद करवा दी थी हमने तीर्थ यात्रा फिर चालू कर दी। मैं सरकार नहीं चलाता मैं परिवार चलाता हूँ, आप सब मेरा परिवार हैं,।

Mumbai : Sahara प्रमुख Subrata Roy  का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

सीएम ने किया जनता से सवाल

सभा में जनता से‌ सीएम ने किया सवाल- “मैं आपको मुख्यमंत्री लगता हूँ या भैया, और भांजे भांजियों का…? मैं भांजे भांजियों का मामा हूँ और लाड़ली बहनाओं का भाई तो हूँ ही, और मैं सगा हूँ या सौतेला, हम क्यों आंसू बहाएं हम क्यों गरीब रहें, मैं बहनों को गरीबी की दलदल से बाहर निकाल कर ले जाऊंगा, कांग्रेस ने तो साइकिल तक छीन ली थी बच्चों की, मैं स्कूटी दिलवाता हूँ,।

Read More: विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, राज्य की जनता से किए ये वादे..

किसानों के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना- बोले सीएम शिवराज बहनों को 1250 मिल रहे हैं तो किसानों को भी ₹6000 सरकार दे रही है और पीएम मोदी भी ₹6000 दे रहे हैं। 12000 रूपए मिल रहे हैं, 0% ब्याज पर कर्ज भी दे रहे हैं गेहूं के भी एमएसपी के मुताबिक 2700 रुपए क्विंटल रेट देंगे, कांग्रेस ने कभी एक रुपया दिया था क्या…? शिक्षा पर बोले मुख्यमंत्री – ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में दस सीएम राइज स्कूल बनाए जाएंगे, पूरी पढ़ाई निशुल्क होगी, फीस मामा भरेगा, मेरे बच्चे अच्छी पढ़ाई करते हैं तो मामा उन्हें लैपटॉप देता है, और अच्छे नंबर लाते हैं तो मामा स्कूटी देता है, रोजगार को लेकर सीएम शिवराज ने प्रत्येक परिवार एक रोजगार का नारा ही आमसभा में दिया है।

Share This Article
Exit mobile version