विधानसभा चुनाव: CM भूपेश बघेल का दावा: तीन राज्यों में बन रही Congress की सरकार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

विधानसभा चुनाव: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी जारी हैं। भाजपा और कांग्रेस सरकार एक दूसरो पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। लोग आए दिन एक के बाद एक नए दावे करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम भूपेश ने भी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया हैं।

read more: विधानसभा चुनाव : चुनाव आयोग ने Rahul gandhi को जारी किया नोटिस, 25 तक मांगा जवाब..

सीएम भूपेश बघेल ने किया दावा

आपको बता दे कि इससे पहले भी भाजपा के नेता ने बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया था। सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को दावा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है। उन्होंने भाजपा के दावे और आपरेशन लोटस की चर्चाओं पर कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी तरह की कोई संभावना भाजपा के लिए नहीं है। जब रमन सिंह की लोकप्रियता चरम पर थी तब भी 55 और 52 सीट से ऊपर नहीं गए तो अब कहां से आ जाएगा।

आगे उन्होंने कहा

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी एक दूसरे पर तंज कसने में लगे हुए हैं। तो कोई बड़े-बड़े दावे करने में लगा हुआ हैं। आगे उन्होंने कहा कि यह तीन दिसंबर तक अपने कार्यकर्ताओं को ढांढस बनाने के लिए कह रहे हैं। ठीक भी कर रहे हैं क्योंकि उनके पास इसके अलावा है भी क्या? जब रिजल्ट आएगा तब पता चल जाएगा कि यह 15 सीट से भी आगे बढ़ पा रहे हैं कि नहीं।

Share This Article
Exit mobile version