विधानसभा चुनाव : अमित शाह ने जनता के सामने अपना एजेंडा किया घोषित

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार और सियासी पारा अपने चरम पर है, बीजेपी ओर कांग्रेस दोनों प्रचार के मोर्च पर डटी हुई हैं, हालांकि बीजेपी के पास नेताओं की बड़ी और सुसंगठित फौज है, इसलिए बड़ी चुनावी सभाएं हो रही, आज गृहमंत्री अमित शाह ने ग्वालियर-चंबल अंचल में 4 चुनावी सभाओं को संबोधित किया है, इस दौरान अंतिम चुनावी सभा उन्होनें ग्वालियर के इंटक मैदान में की है, इस दौरान अमित शाह ने जमकर कांग्रेस पर हमला बोला है।

जनता के सामने एजेंडा घोषित

अमित शाह ने अपने भाषण की शुरूआत में सबसे पहले ग्वालियर की एतिहासिक भूमि को प्रणाम किया है, उसके बाद उन्होनें कहा कि उन्हें गर्व है कि वह गालव ऋषि, उस्ताद अमजद अली, अटल बिहारी वाजपेई, राजामाता ओर बीजेपी, जनसंघ की स्थापना जिस भूमि पर हुई है, वे वहां पर बार बार आ रहे है, अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के जरिए 2024 में होने वाले आम चुनाव पर निशाना साधा और जनता के सामने अपना एजेंडा घोषित कर दिया उनका कहना है कि मोदी जी को फिर से PM बनाना है।

Cm Yogi छत्तीसगढ़ में भरेंगे चुनावी हुंकार

MP में फिर से भाजपा की सरकार बनानी होगी, 17 नवम्बर को कमल के सामने का बटन दबाए, ये सिर्फ प्रद्युम्न तोमर का चुनाव नही है, आने वाले समय मे मोदी जी के चुनाव का वोट है, PM मोदी ने देश को दुनिया में सम्मान दिलाया है… तीसरी बार मोदी जी को मौक़ा दीजिए, हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी, साल 2003 तक मध्य प्रदेश में मिस्टर बंटाधार के शासन में MP बीमारू राज्य था, अब MP के बजट को 23 हजार करोड़ से 3 लाख करोड़ तक पहुंचाया गया है, प्रति व्यक्ति आय 11718 से बढ़ाकर 140000 पहुंचाई।

सोनिया अपने बेटे को बनाना चाहती PM

श‌है कमलनाथ जी डेढ़ साल में अपराध में नंबर वन बनाया, भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया, कमलनाथ की सरकार आई तो लाडली बहना सहित अन्य योजना बंद कर देगी, कांग्रेस परिवारवाद को पोषण करने वाली पार्टी है, सोनिया अपने बेटे को PM और कमलनाथ जी अपने बेटे को CM बनाना चाहते हैं, ये लोग आपका भला नही कर सकते है, कमलनाथ पर हमला करते हुए जनता से सवाल कर डाला कि मैं जानना चाहता हूं कि आपको करप्टनाथ की सरकार चाहिए ये फिर विकास करने वाली सरकार चाहिए, ग्वालियर और प्रदेश का विकास सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार कर सकता है, परिवार वादी राजनीति को केवल नरेंद्र मोदी कर सकते हैं, 2024 में मोदीजी को PM बनाओगे।

सिंधिया ने मंच से जमकर कांग्रेस को घेरा

इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से जमकर कांग्रेस को घेरा है, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है, कांग्रेस की 15 महीने की सरकार विकास के लिए बनी थी, मैं भी उसमें था, लेकिन वो गरीबों के लिए बनी, बल्कि एक जोड़ी के लिए बनी, छोटे भाई, बड़े के लिए बनी थी, ग्वालियर के विकास को लेकर हम लोग जाते थे तो न जनता के लिए समय था, न विधायक के लिए, न मंत्री के लिए समय देते थे, कहते थे, चलो चलो तो मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री को कह दिया अब तुम चलो…

आपको बता दें कि अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर-चंबल में आएं हुए थे, और नाइट स्टे ग्वालियर के उषा किरण पैलेस में करेगें यहां, वे बीजेपी के कुछ नेताओं से मुलाकात करेगें उसके बाद, कल सुबह दिल्ली के रवाना होगें।

Share This Article
Exit mobile version