4 राज्यों के विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज, वोटों की गिनती जारी…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। बता दे कि काउंटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जबकि मिजोरम में 4 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

Election Results: देश के 5 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ एवं मिजोरम में मतदान हो चुके हैं और अब नतीजों का इंतजार है। बता दे कि वोटों की गिनती सुबह 8 बजे होना शुरू हो गई है। वही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। वही तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ी जीत मिल सकती है।

मतगणना केंद्रों पर स्ट्रॉन्ग रूम खुले…

विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मतगणना केंद्र पर स्ट्रॉन्ग रूम खोल दिए गए हैं। वहीं तेलंगाना में पोस्टल बैलेट मतगणना केंद्र पर लाए गए हैं।

Read more: एनिमल के आगे फीकी पड़ी ‘सैम बहादुर’, दूसरे दिन का collection आया सामने

कांग्रेस ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर…

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस ऑफिस के बाहर पार्टी के उम्मीदवारों के लिए बधाई बैनर लगाए गए हैं। बता दें कि अब से कुछ देर में मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।

किसके सिर ताज और किसको मिलेगी हार?

देश में लोकसभा चुनाव में अब छह महीने से भी कम समय बाकी है। इन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल मुकाबला माना जा रहा है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, जबकि मध्य प्रदेश बीजेपी की सरकार है। इन तीन राज्यों में कांग्रेस एवं भाजपा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है, जबकि के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तेलंगाना में हैट्रिक लगाने का दावा कर रही है, हालांकि ज्यादातर एग्जिट पोल ने तेलंगाना में कांग्रेस सरकार का दावा किया गया है।

राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर…

राजस्थान की 42 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं। 20 सीटों पर बीजेपी और 21 सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है। एक सीट पर अन्य आगे है।

तेलंगाना में केसीआर और कांग्रेस आमने सामने…

अन्य राज्यों की तरह तेलंगाना में भी चुनाव परिणामों को लेकर काफी उत्साह है। यहां केसीआर ने लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी के पसीना बहाया है तो राह में चुनौती बनकर कांग्रेस खड़ी है।

छत्तीसगढ़ में पुलिस सख्त…

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित मतदान केंद्र (शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज) पर मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है। कुछ देर में ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version