Asian Games 2023: ज्योति ने रचा इतिहास भारत को आर्चरी में दिलाया गोल्ड..

Mona Jha
By Mona Jha

Asian Games 2023 : Asian Games में भारत लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा हैं। भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला हैं।Asian Games 2023 में भारत के 100 मेडल हो चुके हैं, इसके साथ भारत की शनिवार को शानदार शुरुआत रही, भारत को आर्चरी में ब्रॉन्ज के बाद गोल्ड मेडल मिला है। वहीं दुसरी तरफ भारत की ज्योति वेन्नम ने आर्चरी के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है।

Read more : Asian Games 2023 में भारत ने रचा इतिहास…

100 से ज्यादा मेडल पक्के हो गए..

आपके जानकारी के लिए बता दे कि ज्योति ने साउथ कोरिया की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले अदिति ने आर्चरी में अच्छा परफॉर्म किया, उन्होंने टीम इंडिया को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया, इस तरह खबर लिखने तक भारत ने लगभग मेडल जीत लिए और 100 से ज्यादा मेडल पक्के हो गए हैं।

Read more : IND vs ENG Warm UP: भारत बनाम इंग्लैंड का पहला प्रैक्टिस मैच बारिश के कारण रद्द

भारत ने 97 मेडल अपने नाम कर लिए..


ज्योति ने कंपाउंड इंडीविजुअल फाइनल में साउथ कोरिया की खिलाड़ी को 149-145 से हराया। इस जीत के साथ उन्होंने गोल्ड अपने नाम किया। ज्योति इससे पहली भी शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। उन्होंने कंपाउंड विमेंस टीम इवेंट में अच्छा परफॉर्म किया था और भारत को गोल्ड दिलाया। ज्योति ने मिक्स्ड टीम इवेंट में भी जीत हासिल कर भारत को गोल्ड दिलाया। इस तरह वे तीन गोल्ड मेडल की हिस्सेदार बन गईं। ज्योति की जीत के साथ ही भारत ने 97 मेडल अपने नाम कर लिए, टीम इंडिया के 100 से ज्यादा मेडल पक्के हो चुके हैं।

Read more : शूटिंग में सिफत कौर सामरा ने रचा इतिहास, एशियन खेल में जीता गोल्ड मेडल..

कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं..

भारत की शनिवार की शुरुआत ब्रॉन्ज मेडल के साथ हुई, अदिति स्वामी ने कंपाउंड इंडीविजुअल इवेंट में जीत हासिल करते हुए ब्रॉन्ज अपने नाम किया। वहीं अदिति ने इंडोनेशिया की खिलाड़ी को हराया, इसके साथ अहम बात यह है कि अदिति अभी सिर्फ 17 साल की हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं, वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने Asian Games 2023 के टीम इवेंट में गोल्ड जीता था।

Read more : घुड़सवारी ड्रेसेज इवेंट में भारत की झोली में 41 साल बाद गोल्ड मेडल..

कंपाउंड इवेंट में सफलता हासिल की..

Asian Games 2023 में भारत की तीरंदाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत को टीम इवेंट में गोल्ड मेडल मिल चुका है। अदिति, ज्योति और परनीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंपाउंड इवेंट में सफलता हासिल की थी। वहीं भारत को मिक्स्ड टीम इवेंट में भी गोल्ड मिल चुका है।

Share This Article
Exit mobile version