Asia Cup 2023: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, स्टेडियम में हुआ बड़ा बवाल…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने जगह बना ली है। टीम ने चौथे सुपर-4 मैच में जीत हासिल कर ये कारनामा कर दिखाया। इस मैच के बाद स्टेडियम में फैंस के बीच मारपीट भी देखने को मिली।

Asia Cup 2023 : मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका 41 रनों से हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई हैं। बता दे कि भारतीय टीम ने 11वीं बार एशिया कप के फाइनल तक का सफर तय कर लिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में अब टीम इंडिया की नजर 8वां एशिया कप खिताब जीतने पर होंगी। इस खेल में जीत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

मैच में दोनों ही टीमों ने अपने खेल से सभी फैंस का दिल जरूर जीता। हालांकि मैच खत्म होने के बाद कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। बता दे कि भारत-श्रीलंका मैच के बाद स्टेडियम में कुछ फैंस आपस में बुरी तरह से लड़ते हुए दिखाई दिए। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद से यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस के बीच में पहले कुछ बहस हुई और इसके बाद सभी एक-दूसरे से मारपीट करने लगे। इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोग इस लड़ाई को रोकने का भी प्रयास करते हुए दिखाई दिए।

इस खिलाड़ी को बताया जीत का सबसे बड़ा हीरो…

रोहित शर्मा ने कहा कि हार्दिक पांड्या ने पिछले कुछ सालों में अपनी गेंदबाजी में कड़ी मेहनत से काफी सुधार किया है। मैच के दौरान ऐसा लग रहा था कि जैसे वे हर गेंद पर विकेट ले रहे हों। बता दें कि मैच में पांड्या को सिर्फ एक विकेट मिला और बल्‍ले से भी वह महज 5 रन ही बना सके थे। रोहित ने कहा कि लक्ष्य का बचाव आसान नहीं था, क्योंकि बाद में पिच बल्लेबाजों के लिए आसान हो गई। हमें लगातार अच्‍छी गेंदबाजी करने की आवश्‍यकता थी और हमने काफी अच्छा किया है।

शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड किया ध्वस्त…

रोहित शर्मा का एशिया कप टूर्नामेंट में यह 27वां छक्का रहा. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी विस्फोटक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड चूर-चूर कर दिया. अफरीदी के नाम एशिया कप में 26 छक्के थे, जबकि रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 4 छक्के लगाकर इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अब हिटमैन ने अफरीदी को पीछे छोड़ दिया। रोहित के नाम अब 28 छक्के हो गए हैं, क्योंकि उन्होंने 48 गेंदों में खेली गई 56 रनों की पारी के दौरान दूसरा छक्का पथिराना को लगाया था। यह वह रिकॉर्ड है, जिसका अक्सर टीवी चर्चाओं के दौरान पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स चर्चा किया करते थे।

हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन ने सभी को काफी इंप्रेस किया…

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2023 में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को काफी इंप्रेस किया है। हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से ही काफी शानदार प्रदर्शन किया है। हार्दिक के आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने 4 मैचों की 2 पारियों में 46 की औसत से 92 रन बनाए हैं। वहीं गेंद से उन्होंने तीन पारियों में 3 विकेट भी झटके हैं। हार्दिक पांड्या इस एशिया कप में अपनी जिम्मेदारियों को काफी अच्छी तरह से निभा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो गया था तब हार्दिक ने ही 87 रनों की पारी खेल भारत को उस मैच में एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। टूर्नामेंट में आगे अच्छा करने के लिए हार्दिक पांड्या का फॉर्म टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी है।

कुलदीप यादव की भी तारीफ…

रोहित शर्मा ने मैच जिताऊ गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव की भी तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि कुलदीप ने पिछले एक साल में अच्छी गेंदबाजी की है। कुलदीप ने अपनी लय हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है। उनकी गेंद अच्छी तरह से अब बाहर आ रही है। आप पिछले 10 वनडे मैचों का परिणाम देख सकते हैं।

17 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल…

एशिया कप 2023 का खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इस मैच के लिए 18 सितंबर को रिजर्ड डे भी रखा गया है। विश्व कप से पहले तैयारियों के लिए इस टूर्नामेंट को अहम माना जा रहा है। भारत सबसे ज्यादा सात बार (वनडे-टी-20) एशिया कप जीता है। वहीं, श्रीलंका ने छह बार (वनडे-टी-20) और पाकिस्तान ने दो बार यह खिताब जीता है।

Share This Article
Exit mobile version