Asia Cup 2023 Final: सिराज ने अपनी प्राइज मनी को श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ में किया दान…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ कमर तोड़ गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को उनके दमदार प्रदर्शन करने को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने अपनी प्राइज मनी को श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को दान कर दिया।

Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने अपनी प्राइज मनी को श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को दान कर दिया। बता दे कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एशिया कप के फाइनल मुकाबला में तहलका मचाया। इस मुकाबले में उन्होंने कहर बरपाते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इस पुरस्कार के बाद सिराज ने जो किया वह दिल जीतने वाला है।उन्होंने अपनी प्राइज मनी को श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को दान कर दिया। वही इसी के साथ अब सिराज वनडे इतिहास में गेंदों के मामले में सबसे तेजी के साथ इस आंकड़े पर पहुंचने वाले भारत के पहले और वर्ल्ड क्रिकेट के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं।

सिराज ने वनडे में पहली बार लिए पांच विकेट…

श्रीलंका के खिलाफ Asia Cup 2023 Final मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने तहलका मचा दिया। वनडे क्रिकेट में पहली बार सिराज ने पांच विकेट हॉल लिया। फाइनल में सिराज पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा और दसुन शनाका को अपना शिकार बनाया। सिराज ने इस मैच में अपने 7 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 6 विकेट लिए हैं।

Read more: प्रियंका ने इस खास अंदाज में सेलिब्रेट किया पति निक जोनस का बर्थडे…

एसीसी ने भी दिया 50 हजार डॉलर…

इससे पहले एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख जय शाह ने भी कैंडी और कोलंबो में मैदानकर्मियों के लिये 50000 डॉलर के ईनाम का ऐलान किया था। बारिश के कारण एशिया कप का श्रीलंकाई चरण बाधित रहा। फाइनल में भी आउटफील्ड गीली होने से खेल देर से शुरू हुआ। भारत और पाकिस्तान के बीच पालेकल में पहला मैच बारिश की भेट हो गया जबकि कुछ और मैचों में नतीजा डकवर्थ लुईस प्रणाली पर निकला।

मो. सिराज ने ग्राउंड स्टाफ को डोनेट की प्राइज मनी…

मो. सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए और एक मेडन ओवर भी फेंका। उन्हें इस घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्हें जो प्राइजमनी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने पर दिया गया उसे उन्होंने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ को डोनेट कर दिया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी यहां के ग्राउंड स्टाफ को 42 लाख रूपये पुरस्कार के रूप में दिया था और फिर सिराज ने जो कदम उठाया वह काफी काबिले तारीफ रहा।

पिता के इंतकाल के समय सिराज ऑस्ट्र्रेलिया में थे…

मोहम्मद सिराज के पिता ऑटो चलाते थे। उनका सपना था कि बेटा उनका बड़ा क्रिकेटर बने। सिराज अपने पिता के इंतकाल के समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे। साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान टीम इंडिया सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेलने गई थी। उस सीरीज में सिराज ने सबसे ज्यादा 13 विकेट निकाले थे। सिराज के घर में शुरुआती दिनों में पैसों की तंगी थी। लेकिन सिराज ने इन सबसे पार पाकर अपना नाम बनाया।

Share This Article
Exit mobile version