Asia Cup 2023: फाइनल का महा – मुकाबला आज, भारत और श्रीलंका भिडेंगी आमने – सामने

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • Asia Cup 2023:

Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बींच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानी 17 सितंबर 3 बजे कोलबों में के प्रेमादास क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा। दोनो टीमें आज मैच को जीतने के लिए जी जान से लगा देंगी। दोनों टीमें ने इस साल के एशिया 2023 के टुर्नामेंट में शानदार प्रर्दशन किया है। और टीमें फॉर्म में चल रही है। जिसका आज फाइनल मैच में दोनो टीमों के बींच काटे की टक्कर हो सकती है। 5 साल बाद भारत ने एशिया कप के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। वहीं, साल 2010 के बाद एशिया कप फाइनल में पहली बार भारत और श्रीलंका आमने-सामने होंगे। साल 2010 में भारत ने श्रीलंका को एशिया कप फाइनल में 81 रनों से हराया था।

एशिया कप 2023 में 6 टीमें शामिल

एशिया कप 2032 का 16वां संस्करण मैच श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को पहला मैच पाकिस्तान के मुल्तान में नेपाल बनाम पाकिस्तान के बींच मैच खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को हराकर जीत के साथ आगाज किया था।

इस बार एशिया कप 2023 में छह टीमों ने भाग लिया है जिसमें- भारत, पाकिस्तान, बाग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल है। हर दो साल के अंतराल पर आईसीसी एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन कराती है। इस बार 2023 एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका आमने-सामने है। कोलंबों में 17 सितंबर, रविवार दोपहर 3 बजे से मुकाबला शुरू होगा।

READ MORE: Asia Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला – टीम इंडिया की शानदार जीत और अगली चुनौती के लिए तैयारी

दोनों टीमों के बीच 21 बार हुआ आमना-सामना

एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ एशिया कप 2023 मैचों में भारत का जीत का रिकॉर्ड 50 फीसदी से कम है। एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमों के बींच 21 बार आमना-सामना हो चुका है। वनडे फॉर्मेट में खेले गए 19 मैचों में श्रीलंका ने 10 मुकाबलों में भारत को मात दी है, जबकि भारत ने इस फार्मेट में 9 बार श्रीलंका को हराया है। इसके साथ टी-20 फॉर्मेट में भारत और श्रीलंका के बीच दो मैच खेले गए है। जिनमें से एक में भारत ने जीत दर्ज की है तो एक में श्रीलंका ने बाजी मारी है।

READ MORE: Asia Cup 2023: फाइनल में पहुंचा Sri Lanka..

एशिया कप 2023 फाइनल मैच में टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, विकेट कीपर ईशान किशन, उपकप्तान हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

एशिया कप 2023 फाइनल मैच में श्रीलंका टीम

दाशुन शनाका (कप्तान ), विकेट कीपर कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्ष्णा, मथिसा पथिराना और कसुन राजिथा।

Share This Article
Exit mobile version