बिहार (सहरसा): संवाददाता – शिव कुमार
सहरसा। सोमवार को आशा कार्यकर्ता और आशा फैसिलेटर संघ की महिलाओं के द्वारा जुलूस निकालकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस जुलूस के कार्यक्रम में सैकड़ों महिला मौजूद थी। यह जुलूस रविदास चौक से निकलकर समाहरणालय होते हुए धरना स्थल स्टेडियम के पास पहुंचा। जहां सभा में परिवर्तित हो गया।
धरना स्थल पर आशा महिला संघ के जिला महा मंत्री ज्योति कुमारी ने कहा कि हम लोगों का चयन 2005 में हुआ था। उस समय से हम लोग नींव का काम कर रहे हैं। सरकार को हमारी उपलब्धि मालूम है। हमलोग किस प्रकार कार्य कर अपनी कार्य को पूरा किए हैं।
लेकिन ये सरकार हमलोगों के श्रम का शोषण कर रही है। सरकार ने जो नियत मजदूरी प्रति दिन तय की थी वहीं मजदूरी हमलोगों को मिले ताकि हमलोग अपने बच्चे को पढ़ा-लिखा सके। सरकार वो भी मजदूरी देने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि 2018 में जब हमलोग हड़ताल पर गए थे।
read more: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम ग्रामीणों ने किया हमला , होमगार्ड की मौत 5 लोग घायल…
आशा कार्यकर्ताओं ने मांगो लेकर सरकार को दी चेतावनीः
उस समय सरकार से हम लोगों को 1000 का मानदेय दिया जा रहा है। हम लोगों को पारितोषिक नहीं चाहिए । हम लोग सब महिलाएं घर से निकले हैं, सामाजिक कार्य करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता है। अगर हमलोग सामाजिक कार्यकर्ता है तो नीतीश, मोदी भी सामाजिक कार्यकर्ता है । उनको भी पारितोषिक पर रहना चाहिए। ज्योति कुमारी ने कहा कि हमें रोटी की व्यवस्था नहीं है हमें मानदेय चाहिए। सभी आशा बहनों को मानदेय चाहिए। अगर हमलोगों को मानदेय नहीं मिलेगा तो सरकार को 2024 में गद्दी से उतारकर छोड़ेंगे,अन्यथा हमारी मांगों को पूरी करें।
मणिपुर घटना पर जदयू महिला प्रकोष्ठ नें फूंका प्रधानमंत्री का पुतलाः
सहरसा। जनता दल यूनाइटेड के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा सोमवार को मणिपुर में हुए शर्मनाक घटना को लेकर केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया। यह मार्च शहर के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर चौक से प्रारंभ हो वीर कुंवर सिंह चौक ,थाना चौक , डीबी रोड होते शंकर चौक पर समापन किया गया। वही शंकर चौक पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।
इस मार्च में शामिल पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा कि आज देश की संघीय ढांचा ध्वस्त हो चुकी है। सभी संघीय तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है। देश की सार्वजनिक संपति बेची जा रही है। मंहगाई बेरोजगारी मंगल ग्रह पर जा पहुंचा है। देश की बेटियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। वही प्रधानमंत्री अपने बुलंदियों का डंका बजाते फिर रहे हैं।
इस अवसर पर जदयू महिला जिलाअध्यक्ष सीमा गुप्ता ने कहा कि मोदी जी का नारा है बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ । लेकिन आज उनके आंखों के सामने बेटी की अस्मिता लूटी जा रही है। वही ओवेश करनी उर्फ चुन्ना ने कहा आज सम्पूर्ण देश में महिलाओ के ऊपर जुल्म व अत्याचार काफी बढ़ गया है। वही मणिपुर की घटना मानवता को शर्मसार कर रहा है।